बरेली: अधिवक्ता को मां-बेटी ने पिटवाया, टाई से गले में फंदा लगाकर पेड़ पर लटकाया
अमृत विचार,बरेली। अधिवक्ता को फैक्ट्री में सुपरवाइजर की नौकरी देने की बात कहकर उसे मजदूरी पर लगा दिया। आरोप है कि फैक्ट्री में ही काम के दौरान एक युवती और उसकी मां से कहासुनी हो गई। इसके बाद अधिवक्ता को दबंगों ने रास्ते में रोककर पीटा। जान से मारने की कोशिश की। वह थाने में …
अमृत विचार,बरेली। अधिवक्ता को फैक्ट्री में सुपरवाइजर की नौकरी देने की बात कहकर उसे मजदूरी पर लगा दिया। आरोप है कि फैक्ट्री में ही काम के दौरान एक युवती और उसकी मां से कहासुनी हो गई। इसके बाद अधिवक्ता को दबंगों ने रास्ते में रोककर पीटा। जान से मारने की कोशिश की। वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचा तो उसकी सुनी नहीं गई। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। सीबीगंज पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने बताया कि वह कचहरी पर एक अधिवक्ता के पास काम करता था लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कोर्ट बंद हो गए। इसके बाद उन्हें काम से निकाल दिया गया। जिसके बाद उन्होंने परसाखेड़ा की एक कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी के लिए आवेदन किया। कंपनी ने उन्हें इसी पद पर काम देने की बात कहकर ज्वाइन कराया।
आरोप है कि उसके बाद उससे मजदूरी करवाई जाने लगी। फैक्ट्री में काम करने वाली एक युवती और उसकी मां से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसने फैक्ट्री में काम छोड़ दिया। अब वह फिर से कचहरी पर अधिवक्ता के पास बैठने लगा। आरोप है कि पिछले दिनों वह घर जा रहा था।
रास्ते में युवती के मिलने वाले कुछ लड़कों ने उसका रास्ता रोककर उससे मारपीट की। उसे जान से मारने की नीयत से टाई से गले में फंदा लगाकर पेड़ पर लटकाकर फरार हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे लटका देखा तो उसे किसी तरह पेड़ से नीचे उतारा।
