बदलते मौसम में नहीं होना चाहते हैं बीमार, गर्म पानी का करें इस्तेमाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। इस वक्त रोजाना मौसम में हो रहे बदलाव से अस्पतालों में खांसी और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक शाम के वक्त ठंडी वस्तुओं का सेवन करने से बचें। साथ ही अभी गर्म पानी पीते रहें। जिला चिकित्सालय में करीब 1200 मरीजों के पर्चे बन रहे हैं। सीएमओ डा.एसके …

अमृत विचार, बरेली। इस वक्त रोजाना मौसम में हो रहे बदलाव से अस्पतालों में खांसी और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक शाम के वक्त ठंडी वस्तुओं का सेवन करने से बचें। साथ ही अभी गर्म पानी पीते रहें।

जिला चिकित्सालय में करीब 1200 मरीजों के पर्चे बन रहे हैं। सीएमओ डा.एसके गर्ग ने बताया कि दिन में गर्मी व रात में ठंडक होने का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। ऐसे में खानपान में लोग लापरवाही बिल्कुल न बरतें। शाम के समय ठंडी चीजों के खाने से परहेज करें। वायरल बुखार, खांसी, जुकाम व त्वचा के रोगों के मरीजों में वृद्धि हो रही है।

उन्होंने मरीजों को इस समय बेहद सतर्क रहने की सलाह दी है। पौष्टिक एवं हरी सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करें। शाम के समय गर्म कपड़े पहनें। बच्चों व बुजुर्गों को ऐसे मौसम में बेहद सचेत रहना चाहिए। सुबह गर्म पानी का सेवन जरूर करें।

संबंधित समाचार