मुरादाबाद: आदर्श कालोनी में आबकारी टीम का छापा, शराब की भट्टियों को किया नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली से पहले सम्भल के गुन्नौर में जहरीली शराब पीने से हुई तीन मौतों के बाद आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। इस घटना के बाद रविवार को दिन निकलने के साथ ही आबकारी व सिविल लाइंस पुलिस ने संयुक्त रूप से आदर्श कालोनी में दबिश दी। टीम ने कई स्थानों पर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली से पहले सम्भल के गुन्नौर में जहरीली शराब पीने से हुई तीन मौतों के बाद आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। इस घटना के बाद रविवार को दिन निकलने के साथ ही आबकारी व सिविल लाइंस पुलिस ने संयुक्त रूप से आदर्श कालोनी में दबिश दी।

टीम ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देकर अवैध तरीके से चल रही 12 भट्टियों के साथ ही करीब 12 सौ किलो लहन को नष्ट किया। पुलिस ने मौके से महिला समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। दिन निकलने से हुई कार्रवाई से कालोनीवासियों में हड़कंप मच गया। अफसरों का कहना है कि पूरे जिले में यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।

मंडल में कच्ची व अवैध शराब का कारोबार काफी फल-फूल रहा हैं। मंडल में तमाम ऐसे गांव व कालोनियां हैं जो अवैध शराब के कारोबार के लिए बदनाम हो चुकी हैं। अब तो ईएनए एल्कोहल मिलाकर मिश्रित शराबा का कारोबार भी काफी चल रहा है। पिछले तीन महीनों ने एसटीएम ने रामपुर के शहजादनगर व मुरादाबाद के मझोला व सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दबिश देकर हजारों लीटर ईएनए एल्कोहल बरामद करने के साथ ही 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इधर पंचायत चुनाव आते ही एक बार फिर अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो चुके हैं।

गुन्नौर में जहरीली शराब पीने से तीन की हुई मौत
शनिवार को सम्भल के गुन्नौर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। इन मौतों ने शासन तक हड़कंप मच गया। जांच में पाया गया कि किसी प्रत्याशी की दावत से तीनों शराब पीने के साथ ही भांग की पकौड़ी खाकर लौटे थे। जिससे उनकी मौत हो गई। शासन ने सख्ती की तो जिले के अफसर भी अलर्ट हो गए। रविवार की सुबह ही आबकारी विभाग की टीम ने सिविल लाइंस पुलिस के साथ आदर्श कालोनी में छापामार कार्रवाई की। ताबड़तोड़ दबिश देकर टीम ने 12 भट्टियों को नष्ट कर दिया। टीम ने मौके से 12 सौ किलो लहन को नष्ट कर करने के साथ ही एक महिला व पुरुष को गिरफ्तार कर लिया।

आबकारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि होली के मद्देनजर शासनादेश के बाद स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रविवार की सुबह आदर्श कालोनी में दबिश देकर शराब की भट्टियां व लहन को नष्ट किया गया। दो को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार