अमेठी: बीटेक की परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत
अमेठी, अमृत विचार। छात्र महेन्द्र पाल 21 वर्ष अपने बाइक से बीटेक की परीक्षा देने केएनआई सुलतानपुर जा रहा था। अमेठी-दुर्गापुर मार्ग पर ग्राम फुटही में टैक्टर पीछे करते समय बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में महेन्द्र पाल को गंभीर चोटे आईं। कोहराम मचने के बाद गांव के लोग दौड़ पड़े और …
अमेठी, अमृत विचार। छात्र महेन्द्र पाल 21 वर्ष अपने बाइक से बीटेक की परीक्षा देने केएनआई सुलतानपुर जा रहा था। अमेठी-दुर्गापुर मार्ग पर ग्राम फुटही में टैक्टर पीछे करते समय बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी। इस दुर्घटना में महेन्द्र पाल को गंभीर चोटे आईं।
कोहराम मचने के बाद गांव के लोग दौड़ पड़े और गंभीर रुप से घायल महेन्द्र पाल के इलाज के लिए 108 नम्बर एंबुलेंस को फोन करके दुघर्टना की जानकारी दी। एंबुलेंस पहुची और घायल महेन्द्र पाल को सीएचसी भादर ले आई। समुचित इलाज की व्यवस्था न होने के चलते उसका उपचार नही हो सका, थाना पीपरपुर पुलिस ने शव को पंचनामा कराकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पीएम के बाद शव चार बजे छात्र महेन्द्र पाल का भरेथा पूरे मोतीराम थाना कोतवाली अमेठी लाया गया।
