अमेठी: ट्राई साइकिल वितरित कर बोले राज्यमंत्री- दिव्यांगों की सेवा करने से भगवान भी खुश होते हैं
जगदीशपुर, अमेठी। दिव्यांगों की सेवा करने से भगवान भी खुश होते हैं। उक्त बात राज्यमंत्री सुरेश पासी ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण के दौरान जगदीशपुर में कही। जगदीशपुर स्थित ब्लाक परिसर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अमेठी के तत्वावधान में ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण वितरण शिविर का अयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के …
जगदीशपुर, अमेठी। दिव्यांगों की सेवा करने से भगवान भी खुश होते हैं। उक्त बात राज्यमंत्री सुरेश पासी ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण के दौरान जगदीशपुर में कही। जगदीशपुर स्थित ब्लाक परिसर में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अमेठी के तत्वावधान में ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण वितरण शिविर का अयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री सुरेश पासी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान सुरेश पासी ने कहा कि गरीब दिव्यांग व्यक्तियों की सेवा करने से भगवान भी खुश होते हैं और उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में ही बिना भेदभाव के सभी समुदाय के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला दिव्यांग अधिकारी अमेठी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को प्रति माह पांच सौ रूपये व कुष्ठरोग दिव्यांग व्यक्तियो को 2500 रुपये प्रति माह पेंशन दिया जाता हैं।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह, खण्ड विकास अधिकारी प्रीती वर्मा, मास्टर सजन बहादुर सिंह, प्राचार्य मान सिंह राठौर, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अमेठी गौरव सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
