बरेली: नगर विकास मंत्री ने 214 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
बरेली, अमृत विचार। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि बरेली जल्द ही सुरमा और झुमका के बाद अब विकास के तौर पर पहचाना जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के काम पूरी तेजी के साथ पूरे कराए जाएंगे आने वाले कुछ महीनों में ही बरेली की पूरी तस्वीर बदली नजर आएगी। आशुतोष टंडन …
बरेली, अमृत विचार। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि बरेली जल्द ही सुरमा और झुमका के बाद अब विकास के तौर पर पहचाना जाए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के काम पूरी तेजी के साथ पूरे कराए जाएंगे आने वाले कुछ महीनों में ही बरेली की पूरी तस्वीर बदली नजर आएगी। आशुतोष टंडन सर्किट हाउस में विभिन्न विकास कार्यों के करीब 214 करोड़ के कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि बरेली स्वच्छता रैंकिंग और भी अच्छे पायदान पर आए इसके लिए खासतौर से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि स्मार्ट सिटी को लेकर मेयर ने शिकायत की थी उनकी भी जांच कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर भी नियमित समीक्षा के साथ उनके कार्यों को गति देने की भी बात कही।
इस मौके पर मेयर उमेश गौतम, विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल, अरुण कुमार, केसर सिंह सहित कई विधायक मौजूद रहे। नगर विकास मंत्री ने शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद आयुक्त सभागार में नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा शुरू कर दी है।
