मुरादाबाद : नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के सामने आपस में भिड़े भाजपाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। संगठन में आंतरिक लोकतंत्र और दलीय अनुशासन का पाठ पढ़ने वाले भाजपाई मंगलवार को बैठक में हिस्सा लेने को आपस में उलझ गए। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की बैठक में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के समर्थक आमने-सामने आ गए। संगठन ने इस प्रकरण पर चुप्पी साध ली है। जबकि चौपाल पर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। संगठन में आंतरिक लोकतंत्र और दलीय अनुशासन का पाठ पढ़ने वाले भाजपाई मंगलवार को बैठक में हिस्सा लेने को आपस में उलझ गए। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की बैठक में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के समर्थक आमने-सामने आ गए। संगठन ने इस प्रकरण पर चुप्पी साध ली है। जबकि चौपाल पर इस बात की चर्चा होती रही और सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा में बना हुआ है।
हुआ यूं कि दिन के 12:30 बजे सर्किट हाउस में नगर विकास मंत्री ने पार्टीजनों के साथ बातचीत की इच्छा जताई। इसके बाद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभागार की ओर बढ़ने लगे। सूत्रों का कहना है कि जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष में इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पाई कि बैठक में किसे हिस्सा लेना है और किसे नहीं।
सभागार में बैठने के लिए आपसी विरोध के बीच जिला सचिव अभिषेक सिंह निशू का कुर्ता फट गया। यह बात कार्यकर्ताओं तक पहुंची तो सर्किट हाउस का माहौल गर्म हो गया। बात नगर विकास मंत्री तक न पहुंचे, इसको लेकर पार्टी के रणनीतिकार एक दूसरे को समझाने लगे। लेकिन, सोशल मीडिया के इस दौर में पार्टीजनों के बीच इस तरह का गतिरोध और गर्मा-गर्म बहस भला कहां छुपने वाली।
बात नगर विकास मंत्री तक पहुंच गई। इसके बाद तनातनी करने वालों के चेहरे उतर गए। इस मामले में कोशिश के बाद जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान का पक्ष पता नहीं हो सका, जबकि महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने दो टूक कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। शांतिप्रिय माहौल में नगर विकास मंत्री ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की। मारपीट और गर्मा-गर्म बहस जैसी बात मेरे ध्यान में नहीं है।
