अमेठी: बीबीए की छात्रा निवेदिता सिंह बनी एक दिन की एआरटीओ
गौरीगंज/ अमेठी, अमृत विचार। दुनिया भर में महिलाओं की प्रशंसा और सम्मान के लिए अनेकों कार्य किए जाते हैं महिलाओं के प्रति सम्मान प्यार दिखाने के साथ-साथ उनके त्याग और जज्बे को सलाम करने की खास मौका होता है महिलाओं के संघर्ष तपस्या और बलिदान को याद करने के लिए 8 मार्च का दिन सबसे …
गौरीगंज/ अमेठी, अमृत विचार। दुनिया भर में महिलाओं की प्रशंसा और सम्मान के लिए अनेकों कार्य किए जाते हैं महिलाओं के प्रति सम्मान प्यार दिखाने के साथ-साथ उनके त्याग और जज्बे को सलाम करने की खास मौका होता है महिलाओं के संघर्ष तपस्या और बलिदान को याद करने के लिए 8 मार्च का दिन सबसे अच्छा है इसी क्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों हेतु एआरटीओ अमेठी श्री सर्वेश प्रताप सिंह एक खास बाहर लेकर आए हैं।
आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर उन्होंने निवेदिता सिंह को जो कि वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान की छात्राओं को एक दिन का एआरटीओ बनाया आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण निवेदिता सिंह पहले भी महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने हेत काफी प्रयास किए हैं इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने 1 दिन के कार्यकाल में 50 से अधिक युवाओं का स्थाई व अस्थाई लाइसेंस बनाया इस पर इस कार्य से युवाओं में जोश व उत्साह भर गया है।
ऐसे ही तेजतर्रार अधिकारी आ जाए तो समाज व देश का विकास होने में देर नहीं लगेगी बताते चलें कि एआरटीओ श्री सर्वेश सिंह उत्तराधिकारी है जो अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते रहे हैं इससे पहले भी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों कार्य किए है।इस अवसर पर एआरटीओ प्रवर्तन पुष्पांजलि मित्रा गौतम भी उपस्थित थे।
