आगरा:​​​​​​​ एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने चाकू से की मां-बेटी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से जिले के बाह क्षेत्र के जरार कस्बे में आज तड़के एक सिरफिरे युवक ने मां-बेटी पर चाकू से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अशोक के वैंकट ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा देहात के बाह इलाके कस्बा जरार …

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से जिले के बाह क्षेत्र के जरार कस्बे में आज तड़के एक सिरफिरे युवक ने मां-बेटी पर चाकू से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) अशोक के वैंकट ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा देहात के बाह इलाके कस्बा जरार में तड़के करीब तीन बजे पड़ासे में रहने वाले गोविंद नामक युवक ने 50 वर्षीय शारदा देवी और उसकी 19 वर्षीय पुत्री कामिनी की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी।

शुरुआती जांच में पता चला कि हत्यारा कामिनी से एकतरफा प्यार करता था। कामिनी कक्षा 11 की छात्रा थी और हत्यारा बीएएसी दूसरे वर्ष का छात्र था। इस घटना में कामिनी की भाभी कमलेश भी घायल हुई हैं। मां-बेटी की हत्या के बाद आरोपी भाग गया। उन्होंने बताया कि कस्बा जरार निवासी श्रीमती शारदा देवी का बेटा राहुल अहमदाबाद में नौकरी करता है। घर पर शारदा देवी, बेटी कामिनी, बहू कमलेश और डेढ़ साल का नातिनी गुड़िया मौजूद थे। दोनों की जातियां अलग हैं।

परिवार के लोग उसे पहले कई बार चेतावनी दे चुके थे। उन्होंने बताया कि कामिनी का रिश्ता 20 दिन पहले घरवालों ने तय कर दिया था। वैंकट ने बताया कि सूचना पर एडीजी जोन ए सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की। उन्होंने बताया कि जब पुलिस हत्यारोपी के घर गई और उसके पिता को घटना के बारे में बताया तो वह बेहोश हो गये। उन्होंने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। हत्यारे को जल्द पकड़ लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अधिक रक्त बहने के कारण मां-बेटी दम तोड़ चुकी थी। उन्होंने बताया कि घायल कमलेश को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की अन्य बिन्दुओं पर भी छानबीन कर रही है। घटना के बाद एहतियातन पुलिस तैनात है और वैंकट कस्बे में ही मौजूद हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर