महाराजगंज: जिंदाबाद के बीच अचानक किसी ने लगा दिया मुर्दाबाद का नारा और चल गए लाठी-डंडे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, महाराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सीट घोषित होते ही ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों ने अपने-अपने तरीके से लोगों को लुभाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आपसी चुनावी रंजिश भी देखने को मिल रही है। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी टोला परसा में शनिवार की देर रात दो पार्टी …

अमृत विचार, महाराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सीट घोषित होते ही ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों ने अपने-अपने तरीके से लोगों को लुभाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही आपसी चुनावी रंजिश भी देखने को मिल रही है। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी टोला परसा में शनिवार की देर रात दो पार्टी के लोग कहासुनी के बीच नारेबाजी करते हुए आपस में भिड़ गए। दोनों पार्टी के लोग लाठी डंडे के साथ निकले और पथराव करना शुरू कर दिया।

शनिवार की देर रात उपरोक्त ग्राम सभा के टोले पर करीब 10 बजे शराब के नशे में कुछ लोग प्रधान प्रत्याशी के साथ जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। नारेबाजी के बीच किसी ने मुर्दाबाद का नारा लगा दिया, जिसको लेकर पार्टी के लोग नाराज हो गए। विवाद बढ़ने पर लोग घर से लाठी डंडे लेकर निकल पड़े और पत्थरबाजी भी शुरू कर दी।

मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची सेवतरी चौकी पुलिस ने लोगों को डांट फटकार लगाते हुए किसी तरह लोगों को शांत करवाया। इस संदर्भ में चौकी प्रभारी अनिल कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है अभी वह किसी विभागीय कार्य से बाहर हैं मौजूदा पुलिस फोर्स को जांच कर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।

संबंधित समाचार