मिनी बस से टकराया ट्रक, 18 लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा से 100 किमी दक्षिण में स्थित अतफिह शहर के पास एक ट्रक मिनी बस से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार यह दुर्घटना नील नदी के पूर्वी तट पर स्थित एक राजमार्ग के पास शुक्रवार को हुई। पुलिस …

काहिरा। मिस्र की राजधानी काहिरा से 100 किमी दक्षिण में स्थित अतफिह शहर के पास एक ट्रक मिनी बस से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार यह दुर्घटना नील नदी के पूर्वी तट पर स्थित एक राजमार्ग के पास शुक्रवार को हुई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक का टायर फट गया, जिसके चलते वह पलट गया और मिनी बस से जा टकराया। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संबंधित समाचार