सुशांत ड्रग्‍स केस में NCB ने दाखिल की चार्जशीट, आरोपियों में रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों के नाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुम्बई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। इस 12000 से अधिक पृष्ठ के आरोपपत्र में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित 33 लोगों का नाम बतौर आरोपी दर्ज किया गया है। …

मुम्बई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया। इस 12000 से अधिक पृष्ठ के आरोपपत्र में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित 33 लोगों का नाम बतौर आरोपी दर्ज किया गया है।

आरोप पत्र में 200 से अधिक गवाहों के बयान भी शामिल हैं। राजपूत (34) पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे।

केन्द्रीय एजंसी ने ‘व्हाट्सएप’ की कुछ चैट में मादक पदार्थ का जिक्र होने के बाद इस मामले में जांच शुरू की थी। एनसीबी ने रिया और शौविक सहित कई लोगों को स्वापक औषधी एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीसी) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। रिया और शौविक इस समय जमानत पर हैं।

 

संबंधित समाचार