बरेली: कीड़े मारने की दवा व आयरन की गोली बांटेगा स्वास्थ्य महकमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार,बरेली। गर्मियों में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल विशेष संचारी रोग अभियान और पखवाड़ा चलाया जाता है। इस बार संचारी रोग अभियान एक से 31 तक मार्च चलाया जा रहा है। जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं, पखवाड़ा 10 …

अमृत विचार,बरेली। गर्मियों में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल विशेष संचारी रोग अभियान और पखवाड़ा चलाया जाता है। इस बार संचारी रोग अभियान एक से 31 तक मार्च चलाया जा रहा है। जिसमें गांव-गांव जाकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

वहीं, पखवाड़ा 10 से 24 मार्च तक चलाया जाना है। नई बात ये है कि पखवाड़ा में संक्रामक बीमारियों पर ही लोगों को जागरूक नहीं किया जाएगा, बल्कि बच्चों के लिए पेट के कीड़े मारने की दवा व आयरन की गोलियां भी बांटी जाएंगी। क्षय रोगियों का चिह्नीकरण पहले ही शुरू हो चुका है। कई दूसरे अहम बिंदुओं पर काम होगा।

पेट के कीड़े मारने की दवा घर-घर बांटी जाएगी। सीएमओ डॉ. एसके गर्ग ने बताया कि दस्तक अभियान में आशा कर्मी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डेटा जुटाएंगी। लक्षण के आधार पर टीबी के संदिग्ध मरीजों को चिह्नित करेंगी, जिनकी जांच कराई जाएगी।

पॉजीटिव रिपोर्ट आई तो मरीज उपचार शुरू किया जाएगा। लोगों को भी लक्षणों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बच्चों में कुपोषण की रोकथाम के लिए पेट के कीड़े मारने की दवा भी घर-घर बांटी जाएगी। वहीं, गर्भवतियों व अन्य महिलाओं को आयरन की गोलियां वितरित की जाएंगी। यदि कोई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पात्र लाभार्थी मिलती है तो उसका डाटा लेकर लाभ दिलाया जाएगा। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव होगा ।

मच्छरों से बचाव के लिए तलाब में डाली गई गुंबुजिया मछली
सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग ने बताया कि भमोरा पीएचसी में गुंबुजिया तालाब में मछली को छोड़ा गया, जिससे वह मच्छरों के लार्वा को खाए और लार्वा मच्छर में तब्दील न हो सके। बताया कि वहां का निरीक्षण भी कर चुका हूं, इस दौरान वहां पर गांव वालों को मेडिकेटेड मच्छरदानी दी गई थी। भमोरा मझगवां और रामनगर में 74 तालाबों में गुंबुजिया मछली को छोड़ा जा चुका है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

संबंधित समाचार