बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए उत्साहित हैं निमरत कौर, अभिषेक बच्चन के साथ आएंगी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री निमरत कौर बॉलीवुड में पांच साल कमबैक करने को लेकर उत्साहित है। लंचबॉक्स फेम निमरत कौर पांच साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है। निमरत फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। निमरत जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। निमरत इससे पूर्व वर्ष 2016 में प्रदर्शित अक्षय …

मुंबई। जानी-मानी अभिनेत्री निमरत कौर बॉलीवुड में पांच साल कमबैक करने को लेकर उत्साहित है। लंचबॉक्स फेम निमरत कौर पांच साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है। निमरत फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। निमरत जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। निमरत इससे पूर्व वर्ष 2016 में प्रदर्शित अक्षय कुमार-स्टारर एयरलिफ्ट में नजर आयी थी। इसके बाद निमरत अंतरराष्ट्रीय और एक घरेलू सीरीज में काम कर रही थीं।

निमरत कौर ने कहा, “अभी मैं उत्तेजना, घबराहट और चिंता से बेहाल हूं। मैं पांच साल बाद एक हिंदी-फिल्म के सेट पर लौटने के लिए रोमांचित हूं। अब तक मैंने जो भी फिल्में की हैं वो ऐसी थी जिसकी कहानी नई थी। ऐसा काम मैंने पहले कभी नहीं किया। एक दर्शक के रूप में, मैं कुछ नया देखना चाहती हूं इसलिए मेरे काम में भी मैं यही ध्यान रखती हूं। मैं अभिषेक के साथ काम करने और इस प्रोजेक्ट पर शानदार समय बिताने के लिए उत्सुक हूं।”

संबंधित समाचार