बरेली: इलेक्ट्रिकल को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम ने दिया झटका, जीती चैंपियन ट्राफी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास के मैदान पर मंगलवार को एमजेपीआरयू चैंपियन ट्रॉफी 2021 का क्रिकेट मैच का फाइनल खेला गया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की टीमों के बीच हुए मैच में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम विजेता रही। मेकेनिकल इंजीनियरिंग टीम के कप्तान आदित्यनाथ और कोच मनोज वर्मा …

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य छात्रावास के मैदान पर मंगलवार को एमजेपीआरयू चैंपियन ट्रॉफी 2021 का क्रिकेट मैच का फाइनल खेला गया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की टीमों के बीच हुए मैच में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम विजेता रही। मेकेनिकल इंजीनियरिंग टीम के कप्तान आदित्यनाथ और कोच मनोज वर्मा रहे।

अर्पित तरफदार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। चैंपियनशिप की मैनेजमेंट कमेटी में निखिल तिवारी, हरिकेश पटेल, सचेत सौरभ, आर्यन, रितेश यादव एवं देवाशीष रहे। कुलपति प्रो. केपी सिंह छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डा. ओपी उपाध्याय, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर जेएन मौर्य, चीफ वार्डन प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद, डा. एके सिंह, सुरक्षा प्रभारी सुधांशु शर्मा, तपन वर्मा आदि उपस्थित रहे। कुलपति पीजी छात्रावास भी गए और वहां छात्रावास के सामने पौधारोपण भी किया। छात्रावास के निरीक्षण के दौरान सभी वार्डन भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार