हल्द्वानी: आंदोलन कर रहे पूर्व सैनिकों को सांसद अजय भट्ट ने दिलाया भरोसा
हल्द्वानी, अमृत विचार। नियमितीकरण को लेकर पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे। इस बीच आंदोलित कर्मियों ने लोक सभा की रक्षा समिति अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट से मिलकर व्यथा बताई। भट्ट ने इस प्रकरण को सीएम के सामने रखने और निराकरण करवाने का भरोसा दिया। मंगलवार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नियमितीकरण को लेकर पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे। इस बीच आंदोलित कर्मियों ने लोक सभा की रक्षा समिति अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट से मिलकर व्यथा बताई। भट्ट ने इस प्रकरण को सीएम के सामने रखने और निराकरण करवाने का भरोसा दिया।
मंगलवार को हल्द्वानी स्थित जिला पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कर्मियों ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया। साथ ही दोहराया कि नियमितीकरण का अधिकार मिलने तक आंदोलन अडिग रहेगा। पूर्व सैनिक कर्मचारी संगठन ने इस समस्या को लेकर सांसद अजय भट्ट से आवास पर जाकर मुलाकात भी की। बताया कि 2013 में नियमितीकरण की नियमावली बनने के सालों बाद भी संविदा कर्मियों को नियमित नहीं किया गया। इस पर भट्ट ने सैनिक कल्याण प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी को पत्र लिखकर संविदा कर्मियों की समस्या दूर करने को कहा। भट्ट ने बताया कि वह इस प्रकरण पर सीएम से भी बात करेंगे। हालांकि कर्मियों ने नियमितीकरण तक आंदोलन जारी रखने का फैसला किया। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह रौतेला, शंकर सिंह बिष्ट, कैलाश भट्ट, दिलीप सिंह खर्कवाल, नरेंद्र सिंह, जगत सिंह बोरा, ललित सिंह चुफाल आदि थे।
पूर्व सैनिक संगठन और आश्रितों ने दिया समर्थन
हल्द्वानी। पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कर्मियों के आंदोलन को पूर्व नौसैनिक कल्याण समिति ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है। समिति ने कहा कि कर्मियों की जायज मांग को लेकर वे साथ हैं। जरूरत पड़ी तो आंदोलन में शरीक भी होंगे। दूसरी ओर जिला कार्यालय में काम से आई पूर्व सैनिक आश्रित अपराजिता, कमला देवी, सोनी रौतेला, सुमित्रा बिष्ट आदि ने भी आंदोलित कर्मियों को अपना समर्थन दिया।
