बरेली: किला पुलिस ने स्मैक के साथ पांच तस्करों को पकड़ा
अमृत विचार, बरेली। पुलिस ने अंतरजनपदीय तस्कर स्मैक तस्कर गैंग के पांच तस्करों को रविवार सुबह रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को मादक पदार्थ के साथ तीन बाइकें भी मिली हैं। किला पुलिस ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड पर दबिश देकर पांच लोगों को हिरासत में …
अमृत विचार, बरेली। पुलिस ने अंतरजनपदीय तस्कर स्मैक तस्कर गैंग के पांच तस्करों को रविवार सुबह रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को मादक पदार्थ के साथ तीन बाइकें भी मिली हैं। किला पुलिस ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड पर दबिश देकर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। जब उनकी तलाशी ली तो 400 ग्राम चरस, और 40 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पीलीभीत के जहानाबाद में गांव गौच निवासी अकील अहमद, नवाबगंज का नईम, शादी के गांव दुकना कुइया निवासी सोनू उर्फ जतिन, गांव मडवा वंशीपुर का सुभाष और रामपुर के स्वार के गांव पैगंबरपुर का मनीष बताया।
उन्होंने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी और अन्य जगहों से मादक पदार्थ खरीदकर वे लोग शहर और अन्य जिलों में भी बेचा करते थे। उनके पास से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
