बाराबंकी: राज्यमंत्री ने वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
बाराबंकी, अमृत विचार। हमारी सरकार हर वर्ग को विशेष ध्यान दे रही है, खेल में रुचि रखने वाला व्यक्ति निरोगी व स्वास्थ्य रहता है। ये बात राज्यमंत्री राम लखन पटेल ने ग्राम सभा रौनी में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर कही। राज्यमंत्री राम लखन पटेल ने कहा कि आज मुझे बहुत …
बाराबंकी, अमृत विचार। हमारी सरकार हर वर्ग को विशेष ध्यान दे रही है, खेल में रुचि रखने वाला व्यक्ति निरोगी व स्वास्थ्य रहता है। ये बात राज्यमंत्री राम लखन पटेल ने ग्राम सभा रौनी में एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर कही।
राज्यमंत्री राम लखन पटेल ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। आयोजकों द्वारा कड़ी मेहनत करके बहुत ही सुंदर टूर्नामेंट का आयोजन किया है। ग्राम स्तर पर ऐसे आयोजन करने से खेल के प्रति रूम लोगों की रुचि बढ़ती है।
विशिष्ट अतिथि अपना दल सचिव रामकुमार पटेल ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लगा खिलाड़ियों का आयोजकों का उत्साह देखकर हर व्यक्ति को खेल के प्रति रुचि रखनी चाहिए। पूर्व एमएलसी रामपाल वर्मा ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर बनता जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नन्हे लाल वर्मा, डॉक्टर अखिलेश पटेल, कृपा शंकर व, राकेश वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, राममिलन रावत, अनुज वर्मा, अमरेंद्र कुमार वर्मा लोग उपस्थित रहे।
