अमेरिका का पूर्वी सीरिया में हवाई हमला, 17 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

तेहरान। पूर्वी सीरिया में हाल ही में अमेरिकी हवाई हमले में 17 लोग मारे गए। ईरान के टेलिविजन एवं रेडियो प्रसारक आईआरआईबी ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रक्षा विभाग ने गुरुवार देर रात कहा कि अमेरिका ने ईरान-समर्थित लड़ाकुओं के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था जिनमें पूर्वी सीरिया में काइतिब …

तेहरान। पूर्वी सीरिया में हाल ही में अमेरिकी हवाई हमले में 17 लोग मारे गए। ईरान के टेलिविजन एवं रेडियो प्रसारक आईआरआईबी ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रक्षा विभाग ने गुरुवार देर रात कहा कि अमेरिका ने ईरान-समर्थित लड़ाकुओं के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया था जिनमें पूर्वी सीरिया में काइतिब हिजबुल्लाह और काइतिब सैय्यद अल-शुहादा भी शामिल थे।

अमेरिका ने कहा है कि इराकी कुर्दिस्तान में एरबिल हवाई अड्डे पर 15 फरवरी के रॉकेट हमले के जवाब में कार्रवाई करते हुए यह हमला किया गया था। ईरानी प्रसारक के अनुसार यह हवाई हमला इराक की सीमा से सटे अल बुकामल इलाके को निशाना बनाकर किया गया था।

संबंधित समाचार