बरेली: शादी का झांसा देकर प्रेमी ने चार साल तक बनाए संबंध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। चार साल तक प्रेम संबंध चलने के बाद एक युवती प्रेमी के घर परिजनों के साथ रिश्ता लेकर पहुंची तो वहां उससे मारपीट की गई। धमकाने के बाद उन्हें वहां से धक्के देकर भगा दिया गया। …

अमृत विचार, बरेली। प्रेमी ने प्रेमिका को शादी का झांसा देकर चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। चार साल तक प्रेम संबंध चलने के बाद एक युवती प्रेमी के घर परिजनों के साथ रिश्ता लेकर पहुंची तो वहां उससे मारपीट की गई। धमकाने के बाद उन्हें वहां से धक्के देकर भगा दिया गया। पुलिस ने शिकायत करने के बाद पुलिस समझौते का दबाव बनाने लगी। जिसके बाद अब एसएसपी से शिकायत करने के बाद एसएसपी ने सुभाषनगर पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाली युवती ने बताया कि करीब चार साल पहले मढ़ीनाथ के रहने वाले एक युवक से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। उसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबध बनाकर वीडियो बना ली। आरोप है कि उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।

वहीं शिकायत करने की बात कहने पर शादी का झांसा देता था। आरोप है कि छह फरवरी को वह परिजनों के साथ उसके घर रिश्ता लेकर पहुंची तो उसकी मां व भाई ने मारपीट की और धक्के देकर भगा दिया। इसकी शिकायत करने पर वह लोग मढ़ीनाथ चौकी पहुंचे तो वहां भी उनसे अभद्रता की गई, साथ ही पुलिसकर्मियों ने समझौते का भी दवाब बनाया है।

संबंधित समाचार