तांडव वेब सीरीज विवाद: अपर्णा पुरोहित ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराए बयान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। विवादास्पद वेब सीरीज ‘तांडव’ में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति कथित आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के आरोप में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में अमेजॉन प्राइम वीडियोज इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने मंगलवार को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस उपायुक्त सोमेन बर्मा ने यहां बताया कि अपर्णा ने अदालत …

लखनऊ। विवादास्पद वेब सीरीज ‘तांडव’ में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति कथित आपत्तिजनक सामग्री डाले जाने के आरोप में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में अमेजॉन प्राइम वीडियोज इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने मंगलवार को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अपना बयान दर्ज कराया।

पुलिस उपायुक्त सोमेन बर्मा ने यहां बताया कि अपर्णा ने अदालत के निर्देश का अनुपालन करते हुए हजरतगंज कोतवाली में बयान दर्ज कराया है। उनसे कुछ सवाल जवाब किये गये हैं। जरूरत पड़ने पर उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस महीने के शुरू में आदेश दिया था कि अमेजॉन प्राइम वीडियोज इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए।

गौरतलब है कि तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का कथित रूप से अपमानजनक चित्रण किए जाने के आरोप में हजरतगंज कोतवाली में अपर्णा पुरोहित के साथ-साथ सीरीज के निर्देशक अली अब्बास, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। नौ कड़ियों की राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज ‘तांडव’ में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और जीशान अय्यूब मुख्य भूमिका में हैं।

संबंधित समाचार