शाहजहांपुर: फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग कर खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, शाहजहांपुर। अगर आप भी आधार कार्ड और अंगूठा लगाकर अपने खाते से पैसा निकालते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि आपके फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर ठग आपके खाते से रुपया निकाल सकते हैं। सोमवार को एसओजी व थाना जलालाबाद पुलिस की मदद से नकली फिंगरप्रिंट बनाकर खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरोह का …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। अगर आप भी आधार कार्ड और अंगूठा लगाकर अपने खाते से पैसा निकालते हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि आपके फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर ठग आपके खाते से रुपया निकाल सकते हैं। सोमवार को एसओजी व थाना जलालाबाद पुलिस की मदद से नकली फिंगरप्रिंट बनाकर खाते से रुपये उड़ाने वाले गिरोह का आईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने खुलासा किया।

पुलिस ने सरगना समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से आर्टिफिशयल फिंगर प्रिंट, डमी मोहर, लैपटॉप, आधार कार्ड, भारी मात्रा में बैंक पासबुक, बायोमेट्रिक स्कैनर मशीन, ग्लू-गन, फेवीकोल आदि बरामद किया। कुछ दिनों पहले एसओजी प्रभारी तथा थाना जलालाबाद पुलिस को यह सूचना मिली थी कि जिले में कई बैंक मित्र अपने बैंक सेवा केंद्र से खाताधारकों के नकली फिंगरप्रिंट तैयार कर, आधारकार्ड व फिंगर प्रिंट की मदद से खातों से रूपये निकाल रहें हैं। यह अपराध एक चैन के रूप में किया जा रहा था।

पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से गिरोह पर निगरानी कर महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित कीं। जिसके बाद पुलिस ने पाया कि बैंकमित्र शिवराम व गौरव खाताधारकों के द्वारा फर्जी फिंगर प्रिंट बनवाकर खाताधारकों के खातों से धनराशी निकाली जाती हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी कर साक्ष्य जुटाना शुरु कर दिए। जिससे आरोपियों पर ठोस कार्रवाई की जा सके। थाना जलालाबाद में तीन खाताधारकों ने इसी मामले में आरोपियों पर मुकदमे भी कराए थे।

वहीं एसओजी प्रभारी ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर शिवराम के बैंक सेवा केंद्र पर दबिश दी। जहां से पुलिस को शिवराम समेत उसके तीन साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से खाताधारकों की पासबुक व आधारकार्ड बरामद हुए। आरोपी शिवराम ने बताया कि बैंक मित्र गौरव से फर्जी फिंगर प्रिंट बनवाकर इस्तेमाल करते हैं।

इसी सूचना पर पुलिस ने आरोपी गौरव के बैंक सेवा केंद्र पर दबिश देकर गौरव व संदीप को गिरफ्तार कर लिया। जहां से भारी मात्रा ग्लू स्टिक, ग्लू गन, फेवीकोल, फर्जी फिंगर प्रिंट बनाने के अन्य सामान व एक तमंचा बरामद हुआ। वहीं प्रेस वार्ता में आई जी राजेश पाण्डेय ने एसओजी टीम की बड़ी सफलता पर 25 हजार रूपयों का नगद इनाम देने की घोषणा की।

इन लोगों को बनाते थे अपना शिकार
आरोपी उन लोगों को शिकार बनाया करते थे, जोकि आर्थिक रूप से गरीब हुआ करते हैं। केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के लाभ के लिए चलाई जा रही योजनाओं में जो रुपया सीधा गरीबों के खातों में आता था, उन रुपयों को क्लोन किए गए फिंगरप्रिंट से निकाला करते थे।

इस तरह देते थे घटना को अंजाम
आरोपियों से पूछताछ पर बताया कि ग्लूगन से ग्लूस्टिक पिघलाकर उस पर खाताधारक के फिंगर प्रिंट लेकर उस पर फेवीकोल की एक परत डालकर तीन से चार दिनों तक सूख जाने का इंतजार किया करते थे। जिसके बाद पिघली हुई ग्लूस्टिक से ग्लू को अलग कर देते थे। बाद में वही क्लोन फिंगर प्रिंट को खाताधारक के खाते रुपये निकालने में इस्तेमाल किया करते थे।

इन योजनाओं के लाभार्थी चंगुल में फंसते थे
फिंगरप्रिंट क्लोन कर पीएम स्वनिधि योजना, वृद्धा पेंशन योजना, जनधन खाता योजना, मनरेगा योजना आदि योजना से मिलने वाले किस्तों के रुपयों को निकालकर गरीबों को ठगा करते थे।

खाताधारक के खाते से निकलने वाले रुपयों के मामलों की रेंज में आने वाले चारों जिलों में पड़ताल की जाएगी। कहीं भी इस मामले से संबंधित कोई भी सुराग पाया जाता है तो त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा। – राजेश कुमार पाण्डेय, आईजी बरेली जोन

संबंधित समाचार