बरेली: नगर निगम की टीम ने हटवाया रविवार बाजार, दोबारा सजा
बरेली, अमृत विचार। रविवार को ईसाइयों की पुलिया पर लगने वाला बाजार नगर निगम में हटवा दिया। बाजार हटाने आई टीम से दुकानदारों की कुछ झड़प भी हो गई। मगर टीम ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। कार्रवाई देख अन्य दुकानदार भी वहां से फरार हो गए। लेकिन टीम के जाते ही कुछ ही …
बरेली, अमृत विचार। रविवार को ईसाइयों की पुलिया पर लगने वाला बाजार नगर निगम में हटवा दिया। बाजार हटाने आई टीम से दुकानदारों की कुछ झड़प भी हो गई। मगर टीम ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। कार्रवाई देख अन्य दुकानदार भी वहां से फरार हो गए। लेकिन टीम के जाते ही कुछ ही देर में बाजार दोबारा से सज गया।
ऐसा कोई एक बार नहीं बल्कि हर बार होता है। नगर निगम की टीम यहां से कई बार बाजार हटा चुकी है, लेकिन टीम के जाते ही बाजार दोबारा सज जाता है। एक बार कार्रवाई करने के बाद टीम दोबारा मुड़कर भी बाजार की तरफ नहीं देखती है और न ही किसी को इस बात की जिम्मेदारी दी जाती है कि वहां पर बाजार दोबारा न लग पाए। ऐसे में के सवाल खड़ा होना लाजिमी है, कि यह बाजार यहां पर बार-बार क्यों और किसकी सहमति से लग जाता है।
