बाजपुर: डंपर से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत एक घायल
बाजपुर,अमृत विचार। खनन सामग्री से लदे डंपर से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी से परिजनों …
बाजपुर,अमृत विचार। खनन सामग्री से लदे डंपर से कुचल कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका तीसरा साथी बुरी तरह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को ग्राम रतनपुरा निवासी अमन (21) पुत्र चंद्रपाल, रोहित (16) पुत्र ओम सिंह व विनोद (24) पुत्र कोमल सिंह बाइक संख्या (यूके06/जेड5501) पर सवार होकर गर्जिया माता के दर्शन करने रामनगर नैनीताल जा रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 11 बजे गजरौला इंटर कॉलेज को जा रहे मार्ग पर बांके बिहारी स्टोन क्रेशर के निकट अचानक सामने से आई नीलगाय से बाइक टकरा गयी जिससे बाइक पर पीछे बैठे अमन व रोहित सड़क पर गिर गए, जबकि बाइक चला रहा विनोद सड़क किनारे जा गिरा।
इसी बीच गजरौला की तरफ से आ रहे खनन सामग्री से लदे डंपर ने अमन व रोहित को कुचल दिया, जबकि विनोद डंपर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल संजय पांडे, एसएसआई जसविंदर सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए और दोनों शव कब्जे में ले लिए। इधर पुलिस पंचनामा भरने की कार्रवाई करती कि ग्रामीणों द्वारा आरोपित वाहन चालक को तत्काल पकड़ने की मांग शुरू कर दी गई और तब तक उन्होंने शव सड़क से नहीं उठाने देने की बात कही है। पुलिस द्वारा आरोपित डंपर को पकड़ने के बाद ही लोग शांत हुए जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
