भइया थोड़ा और तीखा… गोलगप्पे का शौक कहीं पड़ ना जाए भारी, हो सकती हैं ये बीमारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चटपटे, तीखे और मीठे गोलगप्पे का शौक आमतौर पर हर किसी को होता है। खासकर महिलाओं को ये खासतौर पर पसंद होते हैं। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने गईं हों या फिर दोस्तों के साथ सैर-सपाटे पर गोलप्पे की दुकान दिखते ही महिलाएं इन्हें खाने का मोह अक्सर त्याग नहीं पाती हैं। जुबान का …

चटपटे, तीखे और मीठे गोलगप्पे का शौक आमतौर पर हर किसी को होता है। खासकर महिलाओं को ये खासतौर पर पसंद होते हैं। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने गईं हों या फिर दोस्तों के साथ सैर-सपाटे पर गोलप्पे की दुकान दिखते ही महिलाएं इन्हें खाने का मोह अक्सर त्याग नहीं पाती हैं।

जुबान का स्वाद बदलने के लिए अक्सर लोग गोलगप्पे का स्वाद ले ही लेते हैं। कुछ लोग तो इनके इतने शौकीन होते हैं कि गोलगप्पे को देखते ही उनके मुंह में पानी आ जाता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गोलगप्पे खाने से आपको किन-किन शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

गोलगप्पे खाने से पहले जान लें ये बात, कहीं बेकाबू ना हो जाएं आपके हालात
कई गोलगप्पे वाले हाइजीन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते हैं, इसलिए गोलगप्पे उससे ही खाएं, जहां साफ सफाई हो, सभी चीजें ढककर रखी गई हो और गोलगप्पे वाला भी ग्लव्स आदि पहनकर ही खिलाए। बारिश के मौसम में हाइजीन का खास ख्याल रखना पड़ता है वरना पेट से संबंधित कई तरह की बीमारियां हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि बारिश में गोलगप्पे कम ही खाएं।

गोलगप्पे के पानी में बहुत अधिक मात्रा में नमक का इस्तेमाल किया जाता है, इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। दूसरे गोलगप्पों को तलने के लिए कई बार के इस्तेमाल किए हुए तेल का यूज किया जाता है जिससे सेहत खराब होती है।

गोलगप्पे खाने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। जैसे डायरिया, डिहाइड्रेशन, उल्टी, दस्त, पीलिया, अल्सर, पाचन क्रिया में गड़बड़ी, पेट में हल्का या तेज दर्द, आंतों में सूजन जैसी समस्या हो सकती है। वहीं गोलगप्पे खाने से ब्लडप्रेशर की शिकायत भी हो जाती है।

तो आगे से गोलगप्पे खाने से पहले आप इन बातों का ध्यान रखकर खुद के स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकते हैं।

संबंधित समाचार