बरेली: डिग्री से हटा शब्द पर विभागों में अभी भी एप्लायड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। विश्वविद्यालय से एप्लायड शब्द का अभी पीछा नहीं छूटा है। छात्रों की मांग पर डिग्रियों से एप्लायड शब्द तो हट गया लेकिन काफी समय बाद भी विभागों के नाम से यह शब्द नहीं हटाया गया है। अधिकांश विभागों में भवन के मुख्य द्वार और फिर अंदर सभी जगह अभी एप्लायड शब्द लगा हुआ …

बरेली,अमृत विचार। विश्वविद्यालय से एप्लायड शब्द का अभी पीछा नहीं छूटा है। छात्रों की मांग पर डिग्रियों से एप्लायड शब्द तो हट गया लेकिन काफी समय बाद भी विभागों के नाम से यह शब्द नहीं हटाया गया है। अधिकांश विभागों में भवन के मुख्य द्वार और फिर अंदर सभी जगह अभी एप्लायड शब्द लगा हुआ है। ऐसे में छात्रों के दिमाग में अभी यह शब्द घूमता रहता है। एप्लायड शब्द को भवनों के अलावा कई जगह से भी हटाना पड़ेगा।

बता दें कि विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री, फिजिक्स समेत कई स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की एप्लायड यानी अनुप्रयुक्त डिग्रियां दी जाएंगी। ये डिग्रियां प्रोफेशनल कोर्स के तौर पर शुरू की गई थीं। इनका निजी नौकरी में तो योगदान रहा लेकिन सरकारी नौकरियों में छात्रों को दिक्कतें होने लगीं। जब छात्रों को नौकरी मिलने में दिक्कत हुई तो विरोध शुरू हो गया। कई साल तक विरोध चलता रहा लेकिन आश्वासन के अलावा कोई नतीजा नहीं निकल सका। वर्ष 2020 में राजभवन से इस संबंध में निर्देश जारी हुए तो विश्वविद्यालय में इसे बदलने की तैयारियां शुरू हो गईं।

कुलपति प्रो. केपी सिंह के सामने भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया तो फिर उन्होंने इसमें तेजी दिखाई और कार्य परिषद की 8 दिसंबर 2020 को हुई बैठक में एप्लायड शब्द हटाने का निर्णय ले लिया गया। सबसे पहले वर्ष 2020 की मार्कशीट व डिग्री बिना एप्लायड शब्द लिखी जारी की गई। करीब ढाई महीने में सभी पुराने वर्षों की मार्कशीट भी बिना एप्लायड शब्द वाली प्रिंट कर दी गईं और डिग्रियां भी बंटनी शुरू हो गईं लेकिन अभी तक विभागों से एप्लायड शब्द नहीं हटाया गया है।

संबंधित समाचार