बरेली: कृषि कानूनों की वापसी बिना कोई समझौता नहीं- मनोहर सिंह
अमृत विचार, बरेली। सपा नेता मनोहर सिंह पटेल ने भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के बिचपुरी देवरनिया, जादोपुर, बिलवा, करमपुर चौधरी, मुड़िया समेत कई गांव में रविवार को चौपाल लगाकर किसानों को कृषि बिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया। कहा केंद्र सरकार यह बिल चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा …
अमृत विचार, बरेली। सपा नेता मनोहर सिंह पटेल ने भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के बिचपुरी देवरनिया, जादोपुर, बिलवा, करमपुर चौधरी, मुड़िया समेत कई गांव में रविवार को चौपाल लगाकर किसानों को कृषि बिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया। कहा केंद्र सरकार यह बिल चुनिंदा उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लेकर आई है। यह बिल किसानों के हित में किसी भी तरह से नहीं है। आम उपभोक्ता पर भी इसका असर पड़ेगा। इसलिए सबको एकजुट होकर कृषि कानून बिल का विरोध करना चाहिए क्योंकि यह कृषि बिल आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करने के साथ ही महंगाई की मार से बचाएगा।
साफ कहा जब तक कृषि बिल कानून नहीं होगा समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक किसानों के साथ खड़ी रहेगी। समाजवादी पार्टी आंदोलन का समर्थन करती है और आगे भी करती रहेगी। आदेश गंगवार, देवीदास गंगवार, जीशान अहमद, सचिन गंगवार, अमित गंगवार, कौशर अली, रुस्तम सिंह आदि उपस्थित रहे।
