हल्द्वानी: उत्तराखंड में एक साल में 13 करोड़ की ड्रग पकड़ी गई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरीश उप्रेती, अमृत विचार। उत्तराखंड में नशे के कारोबार का मकड़जाल तेजी से फैलता जा रहा है। यह नशा युवा पीढ़ी को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पहले केवल महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं तक ड्रग पहुंचाने वाले नशा कारोबारियों की नजर अब सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों पर भी पड़ चुकी है। नशा कारोबारी …

हरीश उप्रेती, अमृत विचार। उत्तराखंड में नशे के कारोबार का मकड़जाल तेजी से फैलता जा रहा है। यह नशा युवा पीढ़ी को तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पहले केवल महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं तक ड्रग पहुंचाने वाले नशा कारोबारियों की नजर अब सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों पर भी पड़ चुकी है। नशा कारोबारी यहां इंटर कॉलेज के छात्रों तक नशा पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

प्रदेश में ड्रग्स की खपत बढ़ती जा रही है। फरवरी माह में ही एक सप्ताह के भीतर अल्मोड़ा, टनकपुर, खटीमा से पकड़ी गई लाखों की स्मैक और सोमवार को हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र से पौने तीन किलोग्राम चरस का पकड़ा जाना तो कमोबेस यही संकेत दे रहा है। नशे के सौदागर दूसरे राज्यों से मादक पदार्थों की खेप लाकर उत्तराखंड में सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड से प्राप्त आकंड़ों पर गौर करें तो विगत एक वर्ष में उत्तराखंड में 13 करोड़ की ड्रग पकड़ी गई।

पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था जया बलूनी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में उत्तराखंड में ड्रग तस्करी के कुल 1282 मामले पंजीकृत हुए। पुलिस ने एक साल में ड्रग तस्करी में कुल 1449 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चरस, स्मैक, डोडा, अफीम, नशीली गोली, नशीले कैप्सूल, नशीले इंजेक्शन, गांजा, हेरोइन एवं अफीम जैसे मादक पदार्थ पकड़े गए। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में उत्तराखंड में लगभग ₹12करोड़ 93 लाख 94 हजार 500 ₹56 की ड्रग्स पकड़ी गई।

हाल में पकड़े गए स्मैक के मामले
2 फरवरी 2021 विकास नगर में चार 4.55 ग्राम
7 फरवरी 2021अल्मोड़ा 105.60 ग्राम
8 फरवरी 2021अल्मोड़ा 23.26 ग्राम
7 जनवरी 2021 खटीमा से 4 ग्राम
8 फरवरी 2021को किच्छा से 10 ग्राम स्मैक
16 जनवरी खटीमा इस्लामनगर 4 ग्राम
17 जनवरी छपरा हर्रावाला देहरादून 101 ग्राम
16 दिसंबर 2020 खटीमा से
20 अक्टूबर रुड़की हरिद्वार से 15 ग्राम स्मैक
18 अप्रैल 2020 देहरादून से 504 ग्राम स्मैक

स्मैक, चरस से नुकसान
पूर्व सीएमओ डॉ. एमएल अग्रवाल के मुताबिक स्मैक से पूरा स्नायु तंत्र प्रभावित होता है। इस नशे से व्यक्ति काफी उग्र हो जाता है और उसे लगता है कि दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान है। इसमें उसके अपराध करने की भी आशंका बनी रहती है। काफी दिनों तक यह नशा करने के बाद व्यक्ति को अवसाद, अकेलेपन की दिक्कत होने लगती है।

संबंधित समाचार