बरेली: यातायात डायवर्जन का चक्कर, परेशान हो रहे वाहन चालक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। शहर में जगह-जगह खुदी सड़कों की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। सीवर लाइन के कार्य की वजह से चौकी चौराहे से गांधी उद्यान और गांधी उद्यान से बियावानी कोठी तक रूट डायवर्जन किया गया है। सड़क सिंगल लेन होने और कम चौड़ी होने की वजह से वाहनों की रफ्तार …

अमृत विचार, बरेली। शहर में जगह-जगह खुदी सड़कों की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। सीवर लाइन के कार्य की वजह से चौकी चौराहे से गांधी उद्यान और गांधी उद्यान से बियावानी कोठी तक रूट डायवर्जन किया गया है। सड़क सिंगल लेन होने और कम चौड़ी होने की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो रही है और पीक आवर में जाम लग रहा है।

सोमवार को भी कई बार लोग जाम में फंसे। जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कमिर्यों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। इसके बावजूद लोगों की जल्दबाजी की वजह से जाम लग जाता है। चौकी चौराहे से गांधी उद्यान तक ट्रैफिक सिंगल लेन में दोनों तरफ से गुजर रहा है। चौकी चौराहे पर सिग्नल होने पर वाहन रुकते हैं और जब दूसरी तरफ से वाहन जाते हैं तो अचानक जल्दबाजी के निकलने के चलते जाम लग जाता है।

उसके बाद रामपुर गार्डन को जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक रुक जाता है। गांधी उद्यान के सामने से वाहनों के मुड़ने के दौरान ज्यादा दिक्कत होती है। बस निकलती है तो परेशानी और अधिक बढ़ जाती है। गांधी उद्यान से विकास भवन जाने वाले रास्ते पर भी इसी तरह की दिक्कत आ रही है।

गांधी उद्यान से बिजली दफ्तर के रास्ते से कैंट तक तो वाहन आसानी से गुजर जाते हैं। इसी तरह से दूसरी तरफ से बियावानी कोठी से कैंट तक वाहन आसानी से जाते हैं, लेकिन कैंट में मोड़ के वक्त दोनों तरफ से वाहनों के मुड़ने के दौरान दिक्कत होती है। यहां भी जब रोडवेज की बस आ जाती है तो उसे मुड़ने में वक्त लगता है। पीछे के वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है। सोमवार को भी कई जगह जाम की समस्या रही।

टूटी सड़क पर भी बढ़ गया ट्रैफिक का दबाव
सिविल लाइंस एरिया में निर्माण कार्य की वजह से वाहन चालकों ने श्यामगंज-कालीबाड़ी होते हुए टूटी सड़क से गुजरना शुरू कर दिया है लेकिन इस पर भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। सीवर लाइन पड़ने के बावजूद बार-बार निर्माण कार्य की वजह से खुदाई की जा रही है। दो जगह पर गड्ढे खोद दिए हैं। बरेली कॉलेज चौराहा और श्यामगंज चौराहा पर सड़क किनारे ऑटो व ठेलों के खड़े होने से दिक्कत हो रही है। श्यामगंज पुल पर भी यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है।

सीवर लाइन की खुदाई की वजह से रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। अब ट्रैफिक स्मूद चल रहा है। कभी-कभार दिक्कत होती है जिसे दूर किया जा रहा है। -राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक

संबंधित समाचार