बरेली: नैक मूल्यांकन में परामर्श लेना भी उचित नहीं समझा महाविद्यालयों ने

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। नई शिक्षा नीति के तहत नैक मूल्यांकन में सभी महाविद्यालयों (उच्च शिक्षण संस्थान) के शामिल होने की प्रक्रिया में तेजी दिखायी जा रही है जबकि दो साल पहले नैक मूल्यांकन के लिए परामर्श नामक एक योजना भी शुरू की गई थी। इसके तहत महाविद्यालयों ने परामर्श लेना तक उचित नहीं समझा। यही …

अमृत विचार, बरेली। नई शिक्षा नीति के तहत नैक मूल्यांकन में सभी महाविद्यालयों (उच्च शिक्षण संस्थान) के शामिल होने की प्रक्रिया में तेजी दिखायी जा रही है जबकि दो साल पहले नैक मूल्यांकन के लिए परामर्श नामक एक योजना भी शुरू की गई थी। इसके तहत महाविद्यालयों ने परामर्श लेना तक उचित नहीं समझा। यही वजह रही कि पांच फीसदी महाविद्यालय ही नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया में शामिल हो सके। अब इन्हीं मेंटर्स के यहां बैठक करके सभी महाविद्यालयों की स्थिति का पता लगाया जाएगा।

यूजीसी के नियम के मुताबिक, प्रत्येक शिक्षण संस्थान को दो बैच यानी 6 साल बाद नैक से मूल्यांकित होना आवश्यक है। यूजीसी ने एक लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत वर्ष 2022 तक सभी शिक्षण संस्थानों को 2.5 मानक के तहत नैक मूल्यांकित होना आवश्यक है। जो शिक्षण संस्थान नैक से मूल्यांकित नहीं हैं उन्हें मूल्यांकन की प्रक्रिया में शामिल करने के लिए वर्ष 2019 में परामर्श योजना शुरू की गई थी।

इसके तहत संस्थानों के अकादमिक प्रदर्शन को बेहतर करना था। इसके तहत मेंटर और मेंटी के बीच संबंध बनाने के लिए कहा गया था ताकि सभी संस्थानों को लाभ मिले। इससे छात्रों को भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी। बरेली व मुरादाबाद क्षेत्र यानी रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध तीन महाविद्यालयों को मेंटर बनाया गया है। इसमें जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर, रजा कॉलेज रामपुर और हिंदू कॉलेज मुरादाबाद को मेंटर बनाया गया है।

विश्वविद्यालय से संबद्ध 650 से अधिक महाविद्यालयों को इन्हीं मेंटर्स से परामर्श लेकर नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया में शामिल होना था और शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही वजह है कि सिर्फ 20 महाविद्यालय ही नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया में शामिल हुए हैं।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने 17, 18 व 19 फरवरी को अलग-अलग मेंटर संस्थानों में उस एरिया के सभी शिक्षण संस्थानों की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी की स्थिति देखी जाएगी कि उसने नैक मूल्यांकन की क्या तैयारी की है। जल्द से जल्द सभी संस्थानों का नैक मूल्यांकन कराया जाएगा।

संबंधित समाचार