अयोध्या: मिनी बस और डीसीएम की आमने-सामने से भिड़ंत, 13 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में अम्बेडकरनगर-फैजाबाद राजमार्ग पर अनियंत्रित मिनी बस और डीसीएम में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में मिनी बस में बैठे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से मया …

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में अम्बेडकरनगर-फैजाबाद राजमार्ग पर अनियंत्रित मिनी बस और डीसीएम में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में मिनी बस में बैठे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस से मया सीएचसी भिजवाया।

एसएचओ विनोदबाबू मिश्र ने बताया कि मिनी बस अम्बेडकरनगर की तरफ से यात्रियों को बिठाकर लखनऊ की तरफ जा रही थी। वह जैसे राममहर स्थित पेट्रोल पम्प से आगे पहुंची तभी सामने से आ रहे डीसीएम से टकरा गयी। टक्कर होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी और घायलों को बस से निकालने में जुट गए।

एसएचओ ने बताया कि मिनी बस के12 और डीसीएम चालक सहित कुल 13 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मया सीएचसी भेजा गया, जहां से पांच घायलों को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

संबंधित समाचार