बरेली: ज्वाइनिंग के लिए आए शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर हंगामा
बरेली, अमृत विचार। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में स्थानांतरित होकर बरेली आए शिक्षकों में गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर हंगामा हो गया। मामला बिगड़ा तो बीएसए विनय कुमार खुद कार्यालय से निकलकर आ गए। हालात यह हो गए कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के परिजनों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करने की भी कोशिश की। बमुश्किल हंगामा शांत …
बरेली, अमृत विचार। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में स्थानांतरित होकर बरेली आए शिक्षकों में गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर हंगामा हो गया। मामला बिगड़ा तो बीएसए विनय कुमार खुद कार्यालय से निकलकर आ गए। हालात यह हो गए कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के परिजनों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करने की भी कोशिश की। बमुश्किल हंगामा शांत कराया गया। बीएसए बोले- यहां सभी हंगामा करने वाले शिक्षकों ने अब दोबारा हंगामे की कोशिश की तो उन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में अन्य जनपदों से कुल 607 शिक्षक स्थानांतरित होकर बरेली आए हैं। गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर सभी शिक्षकों की तैनाती कराई जा रही थी। गुरुवार को तैनाती की आखिरी तारीख थी। इसकी वजह से सुबह करीब 10 बजे से ही सभी शिक्षक लाइनों में लगे हुए थे। भीड़ की वजह से शिक्षकों को बीएसए कार्यालय परिसर के मुख्य गेट के बाहर खड़ा किया गया था। इसी बीच शिक्षकों में काफी धक्का-मुक्की भी हो रही थी।
दोपहर करीब 2:00 बजे नंबर आने वाले शिक्षकों के लिए जैसे ही गेट खोला गया। सभी शिक्षक कार्यालय के अंदर भाग पड़े। कर्मचारियों के रोकने पर वे विरोध करने लगे। कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तत्काल बीएसए कार्यालय में सूचना दी। मौके पर आकर बमुश्किल शिक्षकों को गेट के बाहर किया गया मगर शिक्षिकाओं के परिजन इसके बाद भी नहीं माने। वे लगातार विरोध कर रहे थे। कर्मचारियों ने बाहर रहने को कहा तो उनके साथ भी बदतमीजी पर आमादा हो गए। इस पर गुस्साए बीएसए ने सभी को डांट कर बाहर किया। बोले- दोबारा से किसी ने हंगामा करने की कोशिश की तो सभी पर एफआईआर करा देंगे। तब जाकर मामला शांत हुआ।
तुला शेरपुर में हर रोज दर्ज करानी होगी उपस्थिति
स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में तैनाती लेने के बाद अब हर दिन तुलाशेरपुर प्राथमिक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जो भी शिक्षक वहां नहीं पहुंचेगा उसे अनुपस्थित मान लिया जाएगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों को 10 से 12 फरवरी तक स्कूल आवंटित होंगे। बताते चलें कि स्थानांतरित होकर आए 607 शिक्षकों में से 441 महिला और 166 पुरुष शिक्षक हैं। इनमें से 564 प्राइमरी स्कूलों के लिए तो 43 शिक्षक जूनियर हाईस्कूल में शामिल होने वाले हैं।
