लखनऊ: बिना टेस्ट लिए डीएल जारी करने की शिकायत, परिवहन आयुक्त को लिखा पत्र
लखनऊ। परिवहन विभाग की व्यवस्था की पोल खोलते हुए परिवहन आयुक्त धीरज साहू से शिकायत की गई है। मुख्यालय पर शिकायत पहुंचने से क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों में हड़कंप मचा गया। शिकायतकर्ता ने आवेदकों की संख्या के हिसाब से ड्राइविंग टेस्ट लिए जाने के समय की गणना करते हुए परिवहन विभाग की लापरवाही का खुलासा …
लखनऊ। परिवहन विभाग की व्यवस्था की पोल खोलते हुए परिवहन आयुक्त धीरज साहू से शिकायत की गई है। मुख्यालय पर शिकायत पहुंचने से क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों में हड़कंप मचा गया। शिकायतकर्ता ने आवेदकों की संख्या के हिसाब से ड्राइविंग टेस्ट लिए जाने के समय की गणना करते हुए परिवहन विभाग की लापरवाही का खुलासा भी किया है।
छह बिंदुओं पर की शिकायत में अफसरों पर अवैध वसूली कर अपात्र लोगों को डीएल जारी करके सड़क हादसे को बढ़ावा देने की बात कहीं गई है। शिकायतकर्ता कर्मवीर आजाद ने पत्र में लिखा है कि लर्निंग और परमानेंट डीएल का अगर टेस्ट हो तो 51 घंटे कम से कम लगेगा। पर आरटीओ कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर इस टेस्ट को 8 घंटे में पूरा करा रहे हैं।
