बरेली: गरीबों की जगह माफिया के पास जा रहा सरकारी राशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। कोरोना काल में गरीबों के लिए भेजा गया सरकारी राशन माफिया के पास जा रहा है। कालाबाजारी की आशंका में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सरकारी खाद्यान्न पकड़े जाने के बाद खाद्य विभाग पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। राशन माफिया के साथ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की चर्चा तेज हो …

अमृत विचार, बरेली। कोरोना काल में गरीबों के लिए भेजा गया सरकारी राशन माफिया के पास जा रहा है। कालाबाजारी की आशंका में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सरकारी खाद्यान्न पकड़े जाने के बाद खाद्य विभाग पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। राशन माफिया के साथ विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की चर्चा तेज हो गई है। माधोबाड़ी में 450 बोरा सरकारी चावल की बरामदगी से भारी भ्रष्टाचार की पोल खुलती नजर आ रही है।

बारादरी थाना क्षेत्र के माधोबाड़ी में भारी मात्रा में सरकारी राशन मिलने के बाद पुलिस ने खाद्य पूर्ति विभाग को मामले की सूचना देकर गोदाम को सीज कर दिया है। वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हैं। जांच के बाद कई कोटेदारों के शामिल होने आशंका भी जताई जा रही है। इसमें डेलापीर मंडी के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आने की आशंका है।

बता दें कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने गरीबों को करीब पांच माह तक मुफ्त गेहूं, चावल और चना बांटने के निर्देश दिए थे। लाकडाउन की शुरुआत से ही अधिकारियों के पास लगातार कम राशन मिलने की शिकायतें पहुंच रही थीं मगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। अब बड़ी मात्रा में सरकारी राशन निजी गोदाम से बरामद होने पर बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है।

माधोबाड़ी के एक गोदाम में छापेमारी के बाद सरकारी चावल पकड़ा गया है जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। अधिकारियों की अनुमति के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। – शीतांशु शर्मा, बारादरी इंस्पेक्टर

संबंधित समाचार