शाहाबाद: छत पड़ने से पहले ही भरभराकर गिरा प्रतीक्षालय, आक्रोशित नागरिकों ने की जांच की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहाबाद। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्षेत्र पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा प्रतीक्षालय लिंटर पड़ने से पहले ही भरभराकर गिर गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद में क्षेत्र पंचायत शाहाबाद द्वारा मरीजों के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है, उसका अभी लिंटर भी नहीं पड़ पाया था कि रविवार को दोपहर बाद करीब 2 …

शाहाबाद। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्षेत्र पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा प्रतीक्षालय लिंटर पड़ने से पहले ही भरभराकर गिर गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहाबाद में क्षेत्र पंचायत शाहाबाद द्वारा मरीजों के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है, उसका अभी लिंटर भी नहीं पड़ पाया था कि रविवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे काम में लगे मजदूर और मिस्त्री भोजन के समय बाहर आ गए। वह मजदूर पुनः काम शुरू कर पाते कि इसी बीच प्रतीक्षालय भरभराकर गिर गया।

जिससे प्रतीक्षालय के सन्निकट बैठे एक मजदूर जदुनाथ निवासी ग्राम अंतोरा थाना मझिला के पैर में चोट लग गई। जिसकी तत्काल सीएचसी शाहाबाद में ही मरहम पट्टी करा दी गई। क्षेत्र में जितने प्रतीक्षालय क्षेत्र पंचायत समिति द्वारा निर्मित कराए गए। वह सभी जनता की नजर में अच्छे नहीं बने हैं।

सीएचसी में मौजूद लोगों ने प्रतीक्षालय में लगाई जा रही निर्माण सामग्री पर संदेह जताते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता सहित खण्ड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह की कार्यशैली पर भी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। फिलहाल प्रतीक्षालय के गिरते ही प्रत्यक्षदर्शियों तथा अन्य नागरिकों ने काफी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए अति उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

संबंधित समाचार