बरेली: धान खरीद एजेंसियों ने किसानों के दबाए 3.96 करोड़, किसान परेशान
अमृत विचार, बरेली। खरीफ विपणन वर्ष-2020 में किसानों से धान खरीदने वाली छह एजेंसियों ने किसानों का 3.9683540 रुपये दबा लिया है। एजेंसियों के भुगतान नहीं देने से किसान परेशान हैं। चप्पलें घिसते हुए कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है। भुगतान नहीं मिलने की शिकायतें शासन स्तर पर पहुंची …
अमृत विचार, बरेली। खरीफ विपणन वर्ष-2020 में किसानों से धान खरीदने वाली छह एजेंसियों ने किसानों का 3.9683540 रुपये दबा लिया है। एजेंसियों के भुगतान नहीं देने से किसान परेशान हैं। चप्पलें घिसते हुए कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है। भुगतान नहीं मिलने की शिकायतें शासन स्तर पर पहुंची हैं।
जागरूक किसानों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अधिकारियों की शिकायतें की हैं। प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा से भी जनप्रतिनिधियों ने भुगतान नहीं होने की शिकायतें की थीं। अधिकारियों पर भुगतान कराने का दवाब होने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती ने छह खरीद एजेंसियों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में एजेंसियों के सचिवों को दो दिन यानी 72 घंटे में शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि अल्टीमेटम में भुगतान नहीं हुआ तो संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरव किसान उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव मो. तैय्यब को भेजे नोटिस में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने कहा है कि गिरधरपुर व नगला में धान खरीद की। गिरधरपुर में 53 किसानों से 279.76 मीट्रिक टन धान खरीदा। 5225916.80 रुपये के सापेक्ष 33 किसानों को भुगतान किया। 1974849.60 रुपये भुगतान शेष है।
नगला केंद्र पर 50 किसानों से 278.96 मीट्रिक टन धान खरीदा। 5210972.80 रुपये के सापेक्ष 17 किसानों को धनराशि दी गई। 3558166 रुपये का भुगतान शेष है। शुभकीर्ति प्रोड्यूलर कंपनी लिमिटेड के सचिव हरीश गंगवार को नोटिस भेजकर कहा है कि दावा खेड़ा और मधुनगला केंद्र पर धान खरीदा, लेकिन किसानों को अभी तक भुगतान नहीं हुआ। दावी खेड़ा पर 62 किसानों से 415.13 मीट्रिक टन धान खरीदा। 7754572 रुपये का भुगतान होना है।
मधुनगला केंद्र पर 73 किसानों से 468.67 मीट्रिक टन धान खरीदा। 8754792.96 रुपये के सापेक्ष 24 किसानों का 3009815 रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन 5744977 रुपये का भुगतान शेष है। डा. लोहिया बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव राकेश कुमार को भेजे नोटिस में कहा गया है कि फरीदपुर धान क्रय केंद्र पर 63 किसानों से 375.08 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। 7006494 रुपये के सापेक्ष 60 किसानों को 6686484 रुपये का भुगतान किया, लेकिन 320010 रुपये का भुगतान नहीं हुआ है।
बरेली कृषक उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव आमिर बेग को नोटिस भेजकर बताया गया कि क्रय केंद्र सिमरा पर 96 किसानों से 461.32 मीट्रिक टन धान खरीदा। 8617457.60 रुपये के सापेक्ष 95 किसानों को 8516585.60 रुपये का भुगतान कर दिया मगर 100872 रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। पीलीभीत फामर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सचिव प्रेम कुमार को नोटिस भेजकर कहा है कि अधकटा नजराना व नवाबगंज मंडी धान क्रय केंद्र पर धान खरीदा गया।
अधकटा नजराना पर कुल 120 किसानों से 634.98 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। 11861426 रुपये के सापेक्ष 107 किसानों को 10343863 रुपये का भुगतान किया गया। 1517563 रुपये का भुगतान शेष है। नवाबगंज मंडी पर 198 किसानों से 964.56 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। 18017980.80 रुपये के सापेक्ष 103 किसानों को 9613848.80 रुपये भुगतान किया गया। 840413.20 रुपये का भुगतान शेष रह गया है।
भौआ बाजार केंद्र के 64 किसानों का 7888742 रुपये नहीं मिला
बरेली आदेश एग्रो टेक प्रोड्यूसर के सचिव जगदीश सरन गंगवार को नोटिस भेजकर बताया है कि भौआ बाजार व किशनपुर केंद्र पर धान खरीदा गया। भौआ बाजार केंद्र पर 64 किसानों से 422.30 मीट्रिक टन धान खरीदा। कुल 7888742 रुपये में से एक रुपये का भुगतान नहीं हुआ है। किशनपुर क्रय केंद्र पर 73 किसानों से 431.01 मीट्रिक टन धान खरीदा। 8051304.16 रुपये के भुगतान के सापेक्ष 15 किसानों का 1626094 का भुगतान हुआ है। 6425210 रुपये का भुगतान शेष है।
