हल्द्वानी: बेटिकट यात्रियों पर कसेगा शिकंजा, परिचालकों में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। सरकारी बसों में बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत चार यात्री धरे गए। रुद्रपुर डिपो की विभागीय टीम द्वार रास्ते में औचक निरीक्षण के दौरान सवारियों व टिकटों का मिलान करवाया तो मामले का पता चला। बरेली रूट की बस …

हल्द्वानी,अमृत विचार। सरकारी बसों में बेटिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत चार यात्री धरे गए। रुद्रपुर डिपो की विभागीय टीम द्वार रास्ते में औचक निरीक्षण के दौरान सवारियों व टिकटों का मिलान करवाया तो मामले का पता चला। बरेली रूट की बस में तीन व लखनऊ रूट की बस में एक सवारी बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए। दोनों बसें काठगोदाम डिपो से द्वारा संचालित होती हैं। मामले में परिचालकों की लापरवाही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के औचक निरीक्षण से परिवहन कर्मचारियों मे हडकंप मचा है।

जानकारी के मुताबिक काठगोदाम डिपो की दो बसें लखनऊ व बरेली मार्ग पर नियमित तौर पर भेजी जाती है। सूत्रों की माने तो लंबे समय से शिकायत मिल ही थी कि लंबे रूट की कई गाडिय़ों में तैनात परिचालक टिकट काटने को लेकर घपला कर रहे हैं। जिस वजह से रुद्रपुर डिपो की चेकिंग टीम से रास्ते में बसें चेक करवाई गई। गोपनीय चेकिंग में काठगोदाम डिपो की दो बसों में शुक्रवार को घपला पकड़ा गया। वहीं, नैनीताल रीजन के आरएम संचालन यशपालसिंह ने बताया कि छापे में चार यात्री बेटिकट मिले थे। डिपो से रिपोर्ट आरएम आफिस पहुंचते ही परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार