बाराबंकी: गैस लाइन बिछाने के लिये खोदे गये गड्ढे में उतरा था मजदूर, ऊपर से गिरा मिट्टी का मलबा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। गोंडा जिले से आकर जनपद में बीते तीन महीनों से कंपनी की गैस लाइन का काम कर रहे मजदूर की मिट्टी के मलबे में दब कर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा जिला के थाना बेगमगंज क्षेत्र के …

बाराबंकी। गोंडा जिले से आकर जनपद में बीते तीन महीनों से कंपनी की गैस लाइन का काम कर रहे मजदूर की मिट्टी के मलबे में दब कर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा जिला के थाना बेगमगंज क्षेत्र के ग्राम बेगमगंज उमरी निवासी संतोष कुमार सिंह (34) पुत्र भानु प्रताप सिंह जो बीते तीन महीनों से थाना कोठी क्षेत्र में गैस लाइन बिछा रही समिताप कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. कम्पनी में ठेकेदार सौरभ सिंह निवासी कस्बा आज़ाद नगर जिला गोंडा के साथ हेल्पर था।

संतोष रविवार दोपहर करीब एक बजे कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर से पांच सौ मीटर दूरी पर गैस लाइन बिछाने के लिये खोदे गये गड्ढे में उतरा था। इस दौरान मिट्टी का मलबा उसी गड्ढे में गिरने से संतोष उसके नीचे दब गया। ज़ब तक बचाव कर उसे बाहर निकाला गया उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

दोपहर तीन बजे जिला अस्पताल स्थित मौर्चरी में शव रखवाये जाने के बाद शव का पंचनामा भरा गया। संतोष की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी और दो मासूम बेटे बेसहारा हो गये है। मृतक ही परिवार का पालनहार था।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति