राष्ट्रीय बालिक दिवस: बाराबंकी- ‘बेटी है तो कल है, बेटियों को शिक्षित करना सभी समस्याओं का हल है’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, दरियाबाद। प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा अब लोगों का नजरिया बदल रहा है। राष्ट्रीय बालिक दिवस के अवसर पर क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर दायित्वनिर्वाहन कर रही महिलाओं और बेटियों ने देश-समाज के अहम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। तहसील रामसनेही घाट में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत …

अमृत विचार, दरियाबाद। प्रधानमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा अब लोगों का नजरिया बदल रहा है। राष्ट्रीय बालिक दिवस के अवसर पर क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर दायित्वनिर्वाहन कर रही महिलाओं और बेटियों ने देश-समाज के अहम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की।

तहसील रामसनेही घाट में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत प्रज्ञा द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि लड़कियों को बेहतर शिक्षा देकर समाज अपना आने वाला कल बदल सकता है। नगर पंचायत दरियाबाद की अधिषासी अधिकारी शालनी त्रिपाठी ने बताया कि समाज के हर वर्ग को बेटियों-महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। नारी जाति के सम्मान में ही समाज का सम्मान होता है।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन अलका मिश्रा ने कहा कि नारी शक्ति जगत जननी है। बेटी है तो कल है, बेटियों को शिक्षित करना सभी समस्याओं का हल है। सशक्त बालिका से सशक्त समाज होता है। क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह ने कहा क्षेत्र के लोग बेटियों को पढ़ाएं लिखाएं उन्हें शिक्षित बनाएं ताकि समाज से बेटी और बेटे के बीच का भेदभाव समाप्त हो। क्षेत्र की बेटियों को कहीं कोई दिक्कत होती है तो पुलिस की सहायता लें।

शिक्षक दिलीप दीक्षित ने बताया सान्वी और श्रेया दीक्षित उनकी दो बेटियां है बेटियों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। शिक्षित बेटियां जिस घर मे जाती हैं वह घर प्रकाशमय हो जाता है। क्षेत्र में आबकारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात चन्द्रजीत सिंह ने बताया शाम्भवी सिंह और वैभवी सिंह नाम की उनकी दो बेटियां है। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं।

सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण स्कूलों राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की अलख जगाई है।

बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
रविवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय करपिया में मुख्य अतिथि प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष मंजू देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित कर मिशन शक्ति एवं नारी सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन डॉ. विभा मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की पास आउट छात्राओं को बुलाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें आगे बढ़ने के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।

छात्राओं ने पोस्टर व चार्ट बनाये तथा मिशन शक्ति की अवधारणा के बारे में जागरूक भी किया गया। विद्यालय से पास आउट हो चुकी छात्राओं के अभिभावकों को छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक आनंद सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

संबंधित समाचार