हल्द्वानी: नकली शराब बनाते थे,पकड़े गए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। पंचायत घर के पास पुलिस ने नकली शराब बनाते हुए दो समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अंग्रेजी मार्का के 644 पव्वे और गुलाब मार्का के 84 पव्वे समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया …

हल्द्वानी,अमृत विचार। पंचायत घर के पास पुलिस ने नकली शराब बनाते हुए दो समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अंग्रेजी मार्का के 644 पव्वे और गुलाब मार्का के 84 पव्वे समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। रविवार को बहुउद्देशीय भवन में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने मामले का खुलासा किया है।

रविवार को खुलासे के दौरान एसएसपी प्रियदर्शनी ने बताया कि गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत कुमार राठौड़ पंचायत घर के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पंचायत घर के पास में ही देवलचौड़ बंदोबस्ती में एक घर में नकली शराब बनाकर बेचने का काम करते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान पुलिस ने मौके से दुर्गा कालोनी गौजाजाली उत्तर बनभूलपुरा निवासी रघुवीर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र स्व. जसवीर सिंह और अंकित गुप्ता पुत्र हिर्दोश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान यह दोनों नकली शराब को गत्ते की पेटियों में पैक करते हुए पाए गए। कुछ में आबकारी विभाग के स्टीकर चिपके होने पर पुलिस ने मौके पर आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट को बुलाया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक ने निरीक्षण के बाद बताया कि सभी 8पीएम और गुलाब मार्का शराब नकली है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि धानमिल बरेली रोड निवासी विपिन मौर्य पुत्र शंकर लाल मौर्य कार से शराब बेचने गया हुआ है। रविवार को पुलिस ने आरोपी विपिन को चार पेटी नकली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सात हजार रुपये में लिया था किराये पर मकान
हल्द्वानी। पंचायत घर के पास देवलचौड़ बंदोबस्ती में सस्ती कीमत में किराये पर कमरे मिल जाते हैं। ऐसे में आरोपियों ने शांत इलाका देखते हुए सात हजार रुपये में मकान ही किराये पर ले लिया। पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की जाएगी।

इन जगहों पर बेचते थे शराब
हल्द्वानी। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि नकली शराब को मंडी, गोरापड़ाव, तीनपानी, देवलचौड़, गन्ना सेंटर और बेलबाबा के आसपास के क्षेत्र में बेचा जाता था। इस दौरान लोगों को अधिभार चुकाने की बात कहते हुए शराब को असली बताकर बेचा जाता था।

तीन महीने में पांच को कर चुके हैं गिरफ्तार
हल्द्वानी। पुलिस के मुताबिक, करीब तीन महीने में क्षेत्र में शराब का अवैध धंधा करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया गया कि मंडी और टीपीनगर क्षेत्र से मोटाहल्दू निवासी राहुल कुमार पुत्र राम कुमार, मोतीनगर लालकुआं निवासी सोनू यादव पुत्र बाबू राम, जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी लालमन मौर्य पुत्र रामपाल मौर्य, धानमिल तल्ली हल्द्वानी निवासी सोनू दिवाकर पुत्र महावीर सिंह, अलकनंदा मंदिर बरेली निवासी सूरज सक्सेना पुत्र देव सक्सेना को नकली शराब समेत गिरफ्तार किया गया है।

दो आरोपी की तलाश जारी
हल्द्वानी। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दो आरोपियों के नाम सामने आये हैं। बताया गया कि उत्तर उजाला के पास बनभूलपुरा निवासी आरिफ और बाजपुर निवासी सुखदेव की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही है।

बरामद सामान-
13 पेटी (8पीएम) नकली शराब- 624 पव्वे
84 पव्वे बाजपुर गुलाब मार्का
10 खाली पव्वे और ढक्कन
एक बाल्टी, एक मग, एक केमिकल की बोतल, कीप, सूजा, पेंचकस ,
14 खाली पेटी रायल स्टेग मार्का लगा हुआ
स्टीकर चिट रोल (जिन पर उत्तराखंड आबकारी एफएल2020) अंकित

बरामद वाहन –
UK04M-9770 कार
UK06G-8125 फोर्ड फियेस्टा
UK04X4768 स्कूटी

पुलिस टीम में यह रहे शामिल
हल्द्वानी। टीम में गन्ना सेंटर चौकी प्रभारी संजीत कुमार राठौड़, टीपीनगर चौकी प्रभारी सतीश शर्मा, हेड कांस्टेबल मदन परिहार, कांस्टेबल हेमंत कुमार, कुंदन कठायत, त्रिलोक चंद, इसरार नवी, वीरेंद्र चौहान मौजूद रहे।

संबंधित समाचार