हल्द्वानी: क्या आपको जुकाम ,खांसी ,गले में दर्द,सर दर्द ,मांस पेशियों में ऐंठन के साथ सांस लेने में भी दिक्कत है …!
हल्द्वानी,अमृत विचार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथ मेडिकल एसोसिएशन की कुमाऊं मंडल की बैठक में बर्ड फ्लू से रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। इसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केपीएस चौहान ने इस संक्रमक बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया। शुक्रवार को बैठक का आयोजन लामाचौड़ स्थित लिवर केयर सेंटर में हुआ। इस मौके पर मुख्य …
हल्द्वानी,अमृत विचार। इलेक्ट्रोहोम्योपैथ मेडिकल एसोसिएशन की कुमाऊं मंडल की बैठक में बर्ड फ्लू से रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। इसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केपीएस चौहान ने इस संक्रमक बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया।
शुक्रवार को बैठक का आयोजन लामाचौड़ स्थित लिवर केयर सेंटर में हुआ। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. केपीएस चौहान ने कहा कि बर्ड फ्लू वायु और स्थानीय संक्रमण से फैलता है। इससे बचने के लिए लोगों को इस समय पक्षियों के मांस और अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही जुकाम, खांसी, बुखार, गले में दर्द व दुखन, सिर दर्द, मांस पेशियों में ऐंठन, श्वास लेने में कष्ट होने जैसे लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गणेश मेवाड़ी ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथ उपचार की प्राकृतिक और बहुत ही पुरानी पद्धति है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बर्ड फ्लू काफी तेजी से प्रसारित हो रहा है। इससे रोकथाम करने की जरूरत है। इलेक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सा पद्धति में इसके लिए कई कारगर दवाएं हैं। कहा कि इन दवाओं से होने वाले लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। सबसे अच्छी बात यह है कि एलोपैथी दवाओं की तरह इन दवाओं से किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ. एमटी अंसारी ने किया। बैठक में एसोसि. के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रकाश मनकोटी, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. बीएल आर्य, डॉ. टीकम सिंह मेवाड़ी, डॉ. युवराज पंत, डॉ. आनंद सिंह बागवाडी, डॉ. अमित गरकोटी मौजूद रहे।
