बरेली: 136 करोड़ से लखनऊ मेट्रो रेल की तर्ज पर बनेगा कुतुबखाना ओवरब्रिज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड की बैठक में कुतुबखाना ओवरब्रिज को मंजूरी दे दी गई है। लखनऊ मेट्रो की तर्ज पर ओवरब्रिज को यू शेप में बनाया जाएगा। ईपीसी माडल होने के कारण कार्यदायी संस्था डिजाइन तैयार करेगी। ओवरब्रिज के ऊपर खराब और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खड़ा करने की लिए पार्किंग की …

अमृत विचार, बरेली। स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड की बैठक में कुतुबखाना ओवरब्रिज को मंजूरी दे दी गई है। लखनऊ मेट्रो की तर्ज पर ओवरब्रिज को यू शेप में बनाया जाएगा। ईपीसी माडल होने के कारण कार्यदायी संस्था डिजाइन तैयार करेगी। ओवरब्रिज के ऊपर खराब और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को खड़ा करने की लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी।

इसके अलावा छह परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। कुतुबखाना ओवरब्रिज को लेकर व्यापारियों का विरोध भले ही जारी हो लेकिन सोमवार को स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने ओवरब्रिज के निर्माण को शीघ्र पूरा करने का खाका खींच दिया। कुतुबखाना ओवरब्रिज 1590 मीटर थी जिसे घटाकर 1577 मीटर कर दिया गया है।

कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से करीब 300 मीटर आगे नैनीताल रोड से उठेगा जो कोतवाली के पास उतारा जाएगा। जलकल विभाग और बिजली विभाग की भूमिगत लाइनों को हटाने में आने वाले व्यय के कारण लागत 136 करोड़ रुपये हो गई है। जिसे बोर्ड ने स्वीकृत कर दिया। ओवरब्रिज 660 मीटर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यू शेप में बनाया जाएगा जिसका डिजाइन तैयार कर लिया गया है। चौड़ाई 5.8 मीटर की होगी। शेष क्षेत्र में 1.8 मीटर व्यास के दो पिलर होंगे। जिसके दोनों ओर 3.75 मीटर का रास्ता यातायात के लिए होगा।

ओवरब्रिज में सड़क के बीच करीब 56 पिलर रखे गए हैं। बाजार के बीच वाले भाग में 660 मीटर भाग पर दो पिलर होंगे। लखनऊ मेट्रो के तर्ज पर ये पिलर यू आकार के होंगे जो सड़क के दोनों ओर बनेंगे। इन दोनों के बीच की दूरी साढ़े पांच मीटर से अधिक रहेगी। इससे बीच में आसानी से वाहन निकल सकेंगे।

साथ ही 100-100 मीटर की दूरी पर अधिकतम 75 दिन तक कार्य होगा। इससे एक बार किसी रास्ते को 75 दिन से अधिक समय तक बंद नहीं करना होगा। बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार, बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, स्मार्ट सिटी कंपनी के जीएम संजय सिंह चौहान, सहायक लेखाधिकारी हृदय नारायण सहित सेतु निगम, लोक निर्माण और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के कई प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इसी माह इनकी निविदा भी जारी कर दी जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। -अभिषेक आनंद, सीईओ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

संबंधित समाचार