लखनऊ: चारबाग स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा रेल हादसा टला 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस स्टेशन के आउटर पर बेपटरी हो गई। इस हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे। इनमें एक जनरल कोच डी 5 व थर्ड एसी का बी -1 कोच रहा। गनीमत …

लखनऊ। उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। अमृतसर से जयनगर जा रही शहीद एक्सप्रेस स्टेशन के आउटर पर बेपटरी हो गई। इस हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे। इनमें एक जनरल कोच डी 5 व थर्ड एसी का बी -1 कोच रहा। गनीमत रहा डिब्बे में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक  कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। जिनका मौके पर उपचार कराकर ट्रेन से गंतब्य के लिए रवाना कर दिया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में डीआरएम समेत परिचालन विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरु कर दिये। रेल प्रशासन के कड़ी मशक्कत के बाद पटरी से बेपटरी हुये कोच पटरी पर लाया गया। चारबाग स्टेशन के पास ट्रेन के दो बोगी पटरी से उतरने के चलते इस रूट पर ढाई घंटे तक रेल आवागमन बाधित रहा। इस रूट से आने जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां तहां खड़ी रहीं।

ट्रेन दुर्घटना सुबह 7:45 बजे खम्मन पीर मजार के पास हुई। उस वक्त ट्रेन की गति 8 किमी़ प्रति घंटे की थी। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रही थी। उसी वक्त ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। क्षतिग्रस्त कोच को अलग करके ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंचाया गया। जहां यात्रियों को दूसरे डिब्बे में शिफ्ट कराकर ट्रेन को 10 बजे के करीब रवाना किया। इस दौरान ट्रेन ड्राइवर प्रेम दीपक और सहायक चालक राजेश प्रजापति का रेलवे प्रशासन ने मेडिकल जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

पहिया टूटने से उतरी ट्रेन, जांच के आदेश
रेलवे के शुरूआती प्रथम जांच में ट्रेन का पहिया टूटने और ट्रेन के नीचे से तेल रिसने की बात सामने आई है। वहीं ट्रेन बेपटरी होने से रेल पटरी कई मीटर टूट गयी और ट्रेन के नीचे लगे लोहे के चक्के व उपकरण ट्रैक से बाहर आ गए। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम  संजय त्रिपाठी ने जे ग्रेड की समिति से जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

आरक्षित टिकट के बाद बैठा दिया दूसरे कोच में, यात्रियों का हंगामा
जिन दो कोच में यात्री सवार थे, उन्होंने स्टेशन पर हंगामा किया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि उनका आरक्षित टिकट था लेकिन अफसरों ने दूसरे कोच में बैठा दिया। जहां पहले से यात्रियों से कोच भरा था। ऐसे में पहले से कोच में बैठे यात्री दूसरे कोच से आए यात्रियों को बैठाने से मना कर दिया। यात्रियों को चाय व बिस्कुट दिए गए, पर यात्रियों ने लेने से मना कर दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने दावा किया कि अन्य कोच में जगह थी। यात्रियों को बैठने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

दून, बेगमपुरा समेत कई ट्रेनें बीच रास्ते रोकी गई
चारबाग में ट्रेन हादसे की सूचना मिलते ही कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। इनमें दिल्ली-फैजाबाद प्लेटफार्म नंबर तीन पर व बेगमपुरा सात पर खड़ी  रही। गोरखपुर एक्सप्रेस को अमौसी पर रोकी गई। वहीं उन्नाव, मलिहाबाद व दिलकुशा स्टेशन पर भी ट्रेनों को रोका गया। करीब आठ ट्रेनें इस हादसे की वजह से देरी से रवाना हुईं।

संबंधित समाचार