अयोध्या: निधि समर्पण अभियान कार्यालय का किया उदघाटन
अयोध्या, अमृत विचार। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने ट्रांसपोर्टनगर कार्यालय का फीता काट उद्घाटन किया। साथ ही 51 हजार रुपये का चेक भेंट कर अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा हम राम का दिया ही राम काज में समर्पित कर रहे …
अयोध्या, अमृत विचार। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने ट्रांसपोर्टनगर कार्यालय का फीता काट उद्घाटन किया। साथ ही 51 हजार रुपये का चेक भेंट कर अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा हम राम का दिया ही राम काज में समर्पित कर रहे हैं।
इस मौके पर अरुण मिश्र, श्रीराम बल्लभाकुंज संत चन्द्रान्शु महाराज, कौशलेश सदन, स्वामी हरिनारायणाचार्य, राजा विमलेंद्र प्रताप, संघ चालक शिव प्रसाद, सहसंघ चालक शिशिर, डा पंकज मिश्र, विशाल सिंह बाबा, डॉ आशुतोष राय, स्वामी हरिनारायणाचार्य, डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी, शिवम , रवि प्रकाश, मातृ मण्डल की संयोजिका पुष्पमालती पांडेय, कनक श्रीवास्तव,सुनील दुबे, हरिश्चंद्र शर्मा, नितिन पांडेय, सत्येंद्र प्रताप सिंह, दीपक पांडेय, शोभनाथ, टोनी, विजय बहादुर, संजय श्रीवास्तव, अंकित मिश्र, एडवोकेट धीरेन्द्र मणि त्रिपाठी, एडवोकेट रंजीत मिश्र, ऋषिकेश यादव आदि लोग रहे।
