परेश रावल पूरा करेंगे ऋषि कपूर का अधूरा काम, बर्थ एनिवर्सरी पर होगा कुछ खास…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल आने वाली फिल्म शर्मा जी नमकीन में ऋषि कपूर के बचे हुये हिस्सों को पूरा करेंगे। ऋषि कपूर का वर्ष 2020 में निधन हो गया था। निधन से पहले ऋषि कपूर शर्मा जी नमकीन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में उनका चंद दिनों का काम बाकी था, जिसे …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल आने वाली फिल्म शर्मा जी नमकीन में ऋषि कपूर के बचे हुये हिस्सों को पूरा करेंगे। ऋषि कपूर का वर्ष 2020 में निधन हो गया था। निधन से पहले ऋषि कपूर शर्मा जी नमकीन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में उनका चंद दिनों का काम बाकी था, जिसे पूरा करने के लिए परेश रावल राजी हो गये हैं। ऋषि कपूर के बचे हुए हिस्सों को परेश रावल पूरा करेंगे। परेश रावल फिल्म में वही किरदार निभाएंगे, जो ऋषि कपूर निभा रहे थे।

फिल्म को पूरा करने के लिए वीएफएक्स के साथ विशेष तकनीक की मदद ली जाएगी, ताकि गुणवत्ता पर कोई असर ना पड़े। फिल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग पिछले साल जनवरी में पूरी हो गयी थी।

इस फिल्म का सह-निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख़्तर कर रहे हैं, जबकि निर्देशन डेब्यूटेंट हितेश भाटिया का है। शर्मा जी नमकीन इसी साल ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर 4 सितम्बर को रिलीज होने वाली है।

संबंधित समाचार