लखनऊ: मंडल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी रेलखंड का निरीक्षण
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के डीआरएम ने शुक्रवार को लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी रेल खंड का दौरा किया। इस बीच रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को सुधारने के निर्देश दिए। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने रेलवे के आधुनिकीकरण, नवीनतम यात्री सुविधाओं की उपलब्धता, मंडल में निर्माण कार्य व विकास कार्यो के साथ विभिन्न …
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के डीआरएम ने शुक्रवार को लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी रेल खंड का दौरा किया। इस बीच रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को सुधारने के निर्देश दिए।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने रेलवे के आधुनिकीकरण, नवीनतम यात्री सुविधाओं की उपलब्धता, मंडल में निर्माण कार्य व विकास कार्यो के साथ विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए रेल खंड के स्टेशनों पर गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने निहालगढ़ स्टेशन पहुंचकर वहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्वच्छता एवं कार्यालयों की कार्यप्रणाली के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए अन्य व्यवस्थाओं का गहनता से परखा। जहां खामियां दिखी उसे सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए।
वहीं सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर पेयजल, यात्री सुविधाएं और स्टेशन पर सफाई व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के अंतिम में मौजूद अधिकारियों को सुधार के लिए कई सुझाव दिए। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि एवं यूनियन प्रतिनिधियों से भी मुकालत करके उनकी मांग पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
