बरेली: शिक्षा का स्तर सुधारने को अब पूर्व छात्रों की लेंगे मदद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के पुराने छात्रों से संपर्क किया जाएगा। विदेशी छात्रों या फिर विदेश में रहने वाले भारतीय छात्रों से संपर्क कर उनसे शैक्षिक और आर्थिक मदद भी ली जाएगी। यूजीसी ने नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों को इस संबंध में एलुमिनाई कनेक्ट …

बरेली,अमृत विचार। उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के पुराने छात्रों से संपर्क किया जाएगा। विदेशी छात्रों या फिर विदेश में रहने वाले भारतीय छात्रों से संपर्क कर उनसे शैक्षिक और आर्थिक मदद भी ली जाएगी। यूजीसी ने नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों को इस संबंध में एलुमिनाई कनेक्ट प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने कार्य परिषद की बैठक में एलुमिनाई एसोसिएशन बनाने का प्रस्ताव पास किया था। हालांकि, अभी एसोसिएशन का गठन नहीं हो सका है। यूजीसी ने 15 फरवरी तक एलुमिनाई सेल का गठन कर आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा के स्तर में काफी बदलाव किए जाने हैं। इसी के तहत इन्क्यूबेशन सेंटर, इनोवेशन सेंटर, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समेत कई नई व्यवस्थाएं शुरू करनी हैं। विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं लेकिन अभी तक तैयारियां धरातल पर नहीं आयी हैं। देश की शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने में एलुमिनाई अहम भूमिका निभा सकते हैं।

एक सक्रिय एलुमिनाई संगठन पढ़ाई, छात्रों के सहयोग के साथ आर्थिक व अन्य तरीके से मदद कर सकता है। विदेशी एलुमिनाई और भारत के विदेश में रहने वाले एलुमिनाई उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में अहम योगदान दे सकते हैं। यूजीसी ने इसी के चलते विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों को पूर्व छात्रों को जोड़ने के लिए कहा है। इसके लिए एलुमिनाई कनेक्ट का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत एलुमिनाई सेल का गठन किया जाए जो विदेश में रहने वाले पुराने छात्रों का रिकार्ड तैयार करें।

संस्थान द्वारा किए गए नए प्रयासों के बारे में उन्हें जानकारी दी जाए। उन्हें कांफ्रेंस या वेबिनार में शामिल किया जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नेटवर्किंग गेट टु गेदर किया जाए। संस्थान को मदद करने वाले एलुमिनाई को सम्मानित किया जाए। विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में मेल या मैसेज के जरिए जानकारी देने के लिए सिस्टम बनाया जाए। विश्वविद्यालय में एलुमिनाई को जोड़ने के लिए कार्यपरिषद ने एलुमिनाई एसोसिएशन बनाने का प्रस्ताव पास किया था।

इसके तहत एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चुना जाना है। पदाधिकारी चुने जाने के बाद एसोसिएशन एलुमिनाई से संपर्क करेगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. अमित कुमार ने बताया कि एलुमिनाई से संपर्क किया जाएगा। एसोसिएशन बनाने का प्रस्ताव कार्य परिषद में पास हो चुका है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार