लखनऊ: तेजी से चल रहा है विभिन्न क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य- नंद गोपाल गुप्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य तेजी पर किया जा रहा है। एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने के पश्चात उत्तर प्रदेश में बेहतर हवाई सेवाएं लोगों को सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य तेजी पर किया जा रहा है। एयर कनेक्टिविटी से जुड़ने के पश्चात उत्तर प्रदेश में बेहतर हवाई सेवाएं लोगों को सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से 21, वाराणसी से 19, गोरखपुर से 06, आगरा से 05, प्रयागराज से 07, कानपुर नगर से 03, हिण्डन से 02 हवाई सेवाएं वर्तमान में उपलब्ध है।
मंत्री ने बताया कि बरेली व कुशीनगर एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है। 12 एयरपोर्ट का विकास गतिमान है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र), झांसी में कुल 7 एयरपोर्ट तेजी से विकसित किये जा रहे हैं। अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण के लिए 500 करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है। गाजीपुर, सहारनपुर (सरसांवा) व मेरठ में भी एयरपोर्ट के विकास का कार्य प्रस्तावित है।
प्रदेश सरकार ने एयर कनेक्टिविटी में जितना कार्य किया है, उतना पहले प्रदेश में कभी नहीं हुआ। निर्माणाधीन 12 नये एयरपोर्ट शीघ्र बनकर तैयार होंगे। प्रदेश के संचालित 8 एयरपोर्ट पर आवश्यक कार्यों, सुधार आदि हेतु धनराशि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट जहां से 06 स्थलों के लिए उड़ानें संचालित होती हैं, वहां एक नए सिविल इंक्लेव बनाए जाने के लिये कार्यवाही प्रचलित है।
कानपुर एयरपोर्ट में नए सिविल इंक्लेव बनाये जाने के लिए सरकार ने लगभग 50 एकड़ भूमि क्रय करके नि:शुल्क रूप में एयरपोर्ट अथारिटी आफ इडिया को उपलब्ध कराई जा चुकी है जिस पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो वर्ष 2021-22 में पूर्ण होगा। 3.527 हे0 सरकारी भूमि के पुनर्ग्रहण के लिए 1.78 करोड़ विद्युत संयोजन विद्युत लाईन को भूमिगत करने के लिए 8.50 करोड़ की मांग के अनुसार वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है।
नागरिक उड्यन मंत्री ने अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, सोनभद्र, ललितपुर, अयोध्या, कुशीनगर और जेवर एयरपोर्ट के विषय में बताया कि अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स में आरसीएसमें चयनित अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती तथा मुरादाबाद एयरपोर्ट्स का नो-फ्रिल्स एयरपोर्ट के रूप में विकास कार्य राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लि0 के माध्यम से कराया जा रहा है।
