बाराबंकी: ‘क्रिकेट मैत्रीभाव और एकता का प्रतीक’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मसौली, बाराबंकी। रविवार को विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत बड़ागांव में स्थित जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम में खेले गये सदभावना मैच का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर मैच की शुरुआत की। ग्राम बड़ागांव की स्टार सेवन टीम एवं शेखपुर अलीपुर की …

मसौली, बाराबंकी। रविवार को विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत बड़ागांव में स्थित जमील उर रहमान किदवाई स्मारक स्टेडियम में खेले गये सदभावना मैच का उद्घाटन प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर मैच की शुरुआत की।

ग्राम बड़ागांव की स्टार सेवन टीम एवं शेखपुर अलीपुर की टीम के खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने कहा कि क्रिकेट मैत्रीभाव एवं एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ग्रमीण क्षेत्रों में क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभाएं है जरूरत है उनमे निखार लाने की। मैच के दौरान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेखपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 127 रन बनाए।

जवाब में बड़ागांव की सेवन स्टार टीम दस ओवर में मात्र 61 रन पर ही आलआउट हो गई। इस मौके पर बड़ागांव प्रधान पति आलम शाह, जाबिर सलमानी, शाहिद अली, शब्बीर मोमिन, चन्ना मोमिन, मो. समी मोमिन, हाजी शौकत अली, टिंगू मोमिन, मो. गुफरान, मो. सफी सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

संबंधित समाचार