मुरादनगर हादसे से नहीं ले रहे सबक, बरेली जिला अस्पताल के जर्जर भवन दे रहे हादसों को दावत

मुरादनगर हादसे से नहीं ले रहे सबक, बरेली जिला अस्पताल के जर्जर भवन दे रहे हादसों को दावत

अमृत विचार, बरेली। गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने से मौत के बाद भी शहर में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिला अस्पताल में पुराने भवनों में लोग आराम फरमा रहे हैं। इतना ही नहीं जिला अस्पताल की आवसीय कालोनी के निवासियों को भी हादसों का डर रहता है। कालोनी के निवासी बताते है …

अमृत विचार, बरेली। गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने से मौत के बाद भी शहर में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिला अस्पताल में पुराने भवनों में लोग आराम फरमा रहे हैं। इतना ही नहीं जिला अस्पताल की आवसीय कालोनी के निवासियों को भी हादसों का डर रहता है। कालोनी के निवासी बताते है कि कई बार अधिकारियों को शिकायत करते हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनीं हुई है।

जर्जर पड़ा जिला अस्पताल परिसर स्थित होमियोपैथिक
2011 में जिला अस्पताल परिसर स्थित दवा वितरण काउंटर के पास स्थित एक कमरे में होमियोपैथिक चिकित्सालय चलता था। समय के साथ ही चिकित्सालय का विस्तार किया गया। उसके बाद 2012 में जिला महिला अस्पताल के सामने वाले भवन में स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद चिकित्सालय की दीवारे जर्जर हो गई हैं। आलम यह है कि जर्जर भवन में मरीजों को भी आने से डर लगता है।

सालों से जर्जर है जिला मलेरिया विभाग का भवन
जिला अस्पताल बनने के बाद से महिला जिला अस्पताल की पुरानी ओटी के पास जिला मलेरिया कार्यालय बना हुआ है। ये भवन बनने के बाद से ही कार्यालय यहां है। साल दर साल कार्यालय की ये बिल्डिंग पुरानी हो गई। वर्तमान में इस कार्यालय की ये स्थिति है कि भवन की दीवारों से सरिया दिखने लगी है।

आवसीय कालोनी में रहने वाले हरदम रहते है खौफ में
जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी बेहद जर्जर हो चुकी है। यहां रहने वाले कर्मचारी अपने परिवार सहित जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर है। यहां रहने वाले लोगों के अनुसार सभी आवासीय मकान अब रहने लायक नहीं है। आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, किंतु अधिकारी शायद किसी होने वाली अनहोनी घटना के इंतजार में है।

शासन की ओर से सभी जर्जर भवन की जानकारी मांगी गई है। वहीं, अवर अभियंता को सभी जर्जर बिल्डिंग के निर्माण में खर्च होने वाले बजट के निर्माण हो रहा है। बजट बनते ही सौदंर्यिकरण का काम शुरू किया जाएगा। -डा. सुबोध कुमार शर्मा, मंडलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल

ताजा समाचार

तुम सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापारी हूं, मंडी में ही मरवा दूंगा: कानपुर में पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर पति को धमकाया... 
मुरादाबाद: रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
हाईस्कूल की यूपी बोर्ड परीक्षा में श्रद्धा दीक्षित ने कानपुर में पाया दूसरा स्थान: बोलीं- सेना में जाऊंगी, आतंकियों को मारूंगी
यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित, लखनऊ के स्कूलों में LPS और SKD के बच्चों का दबदबा 
IPL में एक और हार CSK के नाम, धोनी ने जाहिर की अपनी बेबसी, कहा- एक दो कमियां नहीं...
गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल